मेरी जवानी करे इशारे-दीवानगी १९७६
टपकने को बेक़रार रहती है. इसे संभालना बड़ा ही मुश्किल
काम है. चेहरे पर ये मुहांसे की शक्ल में बाहर आती है.
आप किसी प्राकृतिक प्रक्रिया को रोक सकते हैं भला. इस
मानव जीवन की यही तो अवस्था है जिसपर हजारों कसीदे
काढे जा सकते हैं. किसी गीतकार को बुढापे की तारीफ
करते सुना है आपने?
सुनते हैं फिल्म दीवानगी से एक गाना आशा भोंसले की
आवाज़ में. नक्श लायलपुरी के बोल हैं और रवींद्र जैन का
संगीत.
गाना ऐसा है जैसे नायिका सिनेमा हॉल के फ्रंट बेंचर्स से
कुछ पूछ रही हो. हरे रंग की पोशाक में नायिका बढ़िया
किस्म का पन्ना नज़र आ रही है. मेज पर जो सेब रखा
है वो भी हरे रंग का है. कांच के गिलास जो रंगीन द्रव्य
है बस उसे भी हरे रंग का होना था.
गीत के बोल:
ला ला ला ला ला ला ला ला
रू रू रू रू रू रू रू
मेरी जवानी करे इशारे
तुझे बुलाये तुझे पुकारे
तू ऊपर नीचे आगे पीछे
क्या देख रहा है सुन सुन सुन
मेरी जवानी करे इशारे
तुझे बुलाये तुझे पुकारे
ये तो अच्छी अदा नहीं जाना
पीने वाला ही तोड़े पैमाना
हो ये तो अच्छी अदा नहीं जाना
पीने वाला ही तोड़े पैमाना
हो ओ ओ ओ जाने भी दे अब जो हुआ सो हुआ
हो ओ ओ मैं पास हूँ तो रहे जाने जान
तू ऊपर नीचे आगे पीछे
क्या देख रहा है रुक रुक रुक
गैर कोई नहीं है कमरे में
सारी बातें रहेंगी परदे में
गैर कोई नहीं है कमरे में
सारी बातें रहेंगी परदे में
हो ओ ओ माने बुरा क्यों मेरी बात का
रे क्या फायदा इस मुलाकात का
तू ऊपर नीचे आगे पीछे
क्या देख रहा है सुन सुन सुन
मेरी जवानी करे इशारे
तुझे बुलाये तुझे पुकारे
………………………………………….
Meri jawani kare ishare-Deewangi 1976
Artists: Helen, Shashi Kapoor, Ranjeet
0 comments:
Post a Comment