Oct 10, 2018

प्रेम नगर में बसने वालों-बरसात १९४९

फिल्म बरसात में छोटा सा गीत भी है. दर्द से
लबालब. इसे लिखा है रोमांटिक गानों के राजा
हसरत ने. लाता मंगेशकर का ये गीत ४० के
दशक को ट्रिब्यूट जैसा है.

मासूम सी नायिका अपने टूटे दिल से पुकार
रही है और आगाह कर रही है प्यार करने
वालों को जो प्यार में मदमस्त हैं और कुछ
पीछे छोड़ आने के बाद नया पाने की खुशी
मना रहे हैं.



गीत के बोल:

प्रेम नगर में बसने वालों
अपनी जीत पे हँसने वालों
प्रीत हँसाये प्रीत रुलाये
प्रीत मिलाये प्रीत ही साथ छुड़ाये

हँसमुख फूलो ये मत भूलो
हँसमुख फूलो ये मत भूलो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
…………………………………………
Prem nagar mein basen walon-Barsaat 1949

Artists: Nimmi, Nargis, Raj Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP