प्यार मेरा जो तूने लूटा-महुआ १९६९
सूझती तब तब वो भगवान को याद करता है. फिल्म
के कथानक में भी नायिका के सम्मुख ऐसी कठिन
घडी आई कि उसे भगवन की शरण में जाना पड़ा.
इस गीत के अंत में भी दर्द भरी शहनाई की चीत्कार
है. चीत्कार पुकार से आगे की बात है. एक लंबा संगीत
का ऐसा ही टुकड़ा फिल्म के शीर्षक गीत के अंत में भी
है.
गीत के बोल:
भगवान भगवान भगवान भगवान
प्यार मेरा जो तूने लूटा समझूंगी भगवान है झूठा
सबको नाच नचाने वाले सोच ले
आज तेरा इम्तहान है सोच ले
आज तेरा इम्तहान है
भगवान
एक थी बहुला नारी
तूने उसका लछिंदर दे ही दिया
सच्चा सावित्री का प्यार था
उसने यम से पिया को तो ले ही लिया
प्यार सच्चा मेरा दे रहा है सदा
इसे छीनेगा कैसे तू सोच ले
ये तो मेरा सत्यवान है सोच ले
आज तेरा इम्तहान है
प्यार मेरा जो तूने लूटा समझूंगी भगवान है झूठा
सबको नाच नचाने वाले सोच ले
आज तेरा इम्तहान है सोच ले
आज तेरा इम्तहान है
भगवान
अनुसूईया थी प्रेम प्यासी
रोगी प्रीतम को उसने बचा ही लिया
सीता थी रघुवर की प्यारी
उसने रावण से आँचल छुडा ही लिया
देख ले भर गया अब घड़ा पाप का
पापी रावण की शक्ति को नोच ले
तू तो सर्वशक्तिमान है
पापी रावण की शक्ति को नोच ले
तू तो सर्वशक्तिमान है
भगवान भगवान भगवान
………………………………………..
Pyar mera jo tone loota-Mahua 1969
Artist: Anjana Mumtaz. Shiv Kumar, Premnath, Lions, Tiger
0 comments:
Post a Comment