Mar 8, 2019

दिल तोड़ने वाले तुझे-सन ऑफ इंडिया १९६२

लता रफ़ी के युगल गीतों में से एक लोकप्रिय गीत.
इसकी शान में जनता पहले ही बड़े बड़े लेख, कहानी
उपन्यास लिख चुकी है, बस फिल्म बनना बाकी है.

कई प्रतिभाशाली जीव इस गाने को गा के यूट्यूब पर
लोड कर चुके हैं जिसे सुन सुन के उनसे बड़े प्रतिभाशाली
जीव वाह वाह और लाईक मार दिया करते हैं.

विवरण इस प्रकार से है:

गीत: शकील बदायूनीं
संगीत: नौशाद
आवाज़: लता, रफ़ी




गीत के बोल:

दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है
आवाज़ दे तू कौन सी नगरी में छुपा है
दिल तोड़ने वाले

तू हम को जो मिल जाये तो हाल अपना सुनाये
खुद रोयें कभी और कभी तुझको रुलायें
कभी तुझको रुलायें
वो दाग दिखायें जो हमें तूने दिया है

ए दिल के सहारे तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है
सीने में तेरी याद का तूफान उठा है
ए दिल के सहरे

दिल में तो ये हसरत है तेरे पास मैं आऊ
नज़रों से गिरा हो तो नज़र कैसे मिलाऊँ
नज़र कैसे मिलाऊँ
बदनाम हूँ नाकाम हूँ क्या मुझमे रहा है
आइए दिल के सहारे तुझे दिल ढूंढ रहा है
ए दिल के सहारे तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है

दिखला के कनारा मुझे मल्लाह ने लूटा
कश्ती भी गई हाथ से पतवार भी छूटा
पतवार भी छूटा
अब और ना जाने मेरी तक़दीर में क्या है

दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूंढ रहा है
दिल ढूंढ रहा है

बेचैन उधर तू है तो मजबूर इधर हम
बैंठे है छुपाये हुये अश्क़ो में तेरा गम
अश्क़ो में तेरा गम
हर चोट उभर आई है हर ज़ख्म हरा है

दिल तोड़ने वाले तुझे दिल ढूंढ रहा है
तुझे दिल ढूंढ रहा है.
……………………………………….
Dil todne waale-Son of India 1962

Artists: Kumkum, Kamaljeet

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP