मेरे महबूब तू इतना बता-हसीना मान जायेगी १९६८
कुछ अजीब लगता है ना ? कल्याणजी आनंदजी ने ये
कॉम्बिनेशन और एक फिल्म में इस्तेमाल किया है-
सन १९६८ की ही एक अन्य फिल्म बाज़ी में. उसमें
भी जॉनी वॉकर कुछ मिलते जुलते गेटअप में हास्य
गीत गा रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है उसमें हीरोईन की
माँ है और प्रस्तुत गीत में बाप है.
फिल्मों के मुख्य नायक इस तरह के सवालात नहीं
किया करते, वो किसी हाज़िर जवाब सहायक कलाकार
या हास्य अभिनेता के हिस्से ही आते हैं और अक्सर
गानों की शक्ल में.
अरे चूरन खाया है कि गटागट, महबूब है कोई ज्योतिषी
नहीं पगले. ये तो उस महबूब की नीयत, उसके बाप
की इच्छा और तेरे खीसे में कितने हरे हरे नोट हैं उस
पर निर्भर करेगा कि तेरी नैया किस पार लगेगी. अगर
तेरी कहानी में कोई हट्टा कट्टा मुश्टंडा विलन हुआ तो
संभावना और भी कम समझो.
कव्वाली फॉर्मेट पर बना ये गीत कमर जलालाबादी का
लिखा हुआ है और इसे मन्ना डे संग आशा भोंसले ने
गाया है. फिल्म के अन्य गीत लुभावने ज़रूर हैं मगर
गायकी के मामले में इस गीत का कोई जवाब नहीं.
गीत के बोल:
मेरे महबूब मेरे महबूब
मेरे महबूब मुझको तू इतना बता
मेरे महबूब मुझको तू इतना बता
मैं कंवारा मरूँगा या शादी शुदा
मैं कंवारा मरूँगा या शादी शुदा
न कंवारा मरे न तू शादीशुदा
न कंवारा मरे न तू शादीशुदा
बीच में तुझको लटका के रख दे खुदा
औरत जात हो ज़ालिम तुम्हारी जात में चक्कर
तुम औरत जात हो ज़ालिम तुम्हारी जात में चक्कर
तुम्हारे दिन में चक्कर है तुम्हारी रात में चक्कर
हो चक्रंम हूँ के खाता हूँ तेरी हर बात में चक्कर
कभी जज़्बात में चक्कर में कभी जज़्बात चक्कर में
इन तेरे चक्करों से बचाये खुदा
ओ इन तेरे चक्करों से बचाये खुदा
मैं कवारा मरूँगा या शादीशुदा
मैं कवारा मरूँगा या शादीशुदा
न कंवारा मरे न तू शादीशुदा
न कंवारा मरे न तू शादीशुदा
बीच में तुझको लटका के रख दे खुदा
बीच में तुझको लटका के रख दे खुदा
हा आ आ आ
हमारे चाहने वाले बड़े रंगीन मिलते है
हमारे चाहने वाले बड़े रंगीन मिलते है
मोहब्बत से नहीं वाकिफ़ तमाशाबीन मिलते हैं
अरे दिलफेंक हमसे इश्क का इज़हार करता हैं
हमें मालूम है तुझसे टके के तीन मिलते हैं
जिसके तुम नाखुदा उस का हाफिज खुदा
जिसके तुम नाखुदा उस का हाफिज खुदा
बीच में तुझको लटका के रख दे खुदा
बीच में तुझको लटका के रख दे खुदा
ओ मेरे महबूब मुझको तू इतना बता
मेरे महबूब मुझको तू इतना बता
मैं कंवारा मरूँगा या शादी शुदा
मैं कंवारा मरूँगा या शादी शुदा
चली आओगी तुम खिंच कर मैं ऐसा हाल कर दूंगा
चली आओगी तुम खिंच कर मैं ऐसा हाल कर दूंगा
तेरे मायके को ज़ोर-ए-इश्क़ से ससुराल कर दूंगा
अगर बन जाओगी मेरी तो मालामाल कर दूंगा
अगर ठुकराओगी तो बेवफा कंगाल कर दूंगा
हाँ हाँ कंगाल कर दूंगा
तेरी किस्मत का आँचल फाड़ कर रुमाल कर दूंगा
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
तेरी किस्मत का आँचल फाड़ कर रुमाल कर दूंगा
तेरे बंगले को देकर बद्दुआ मैं चाल कर दूंगा
हाँ हाँ चाल कर दूंगा
तेरे कूचे में कूचे में
आगे क्या था भला
रे अरे हाँ आ
तेरे कूचे में पैदा मैं इस तरह भूचाल कर दूंगा
के देहरादून को मैं वादी-ए-गढ़वाल कर दूंगा
अजी गढ़वाल कर दूंगा
तेरे बाबा पे अपना ज़ोर इस्तेमाल कर दूंगा
तमाचा एक तमाचा दो
तमाचे मार कर मैं गाल उसके लाल कर दूंगा
मैं इक दम तैश खा कर ज़िन्दगी कमाल कर दूंगा
लगाउंगा जो मैं ठोकर उसे फुटबाल कर दूंगा
उसे फुटबाल कर दूंगा
अगर कुछ भी न कर पाया तो इतना याद रख ज़ालिम
तेरे बाबा की बाबा की बाबा की हाँ
तेरी बाबा की महफ़िल में मैं भूख हड़ताल कर दूंगा
भूख हड़ताल कर दूंगा भूख हड़ताल कर दूंगा
लेकिन एक छोटी सी एक अर्ज है
के चोरी चोरी खिला देना हलवा ज़रा
ओ चोरी चोरी खिला देना हलवा ज़रा
मैं कंवारा मरूँगा या शादी शुदा
मैं कंवारा मरूँगा या शादी शुदा
मैं कंवारा मरूँगा मरूँगा मरूँगा
……………………………………………..
Mere mehboob mujhko too-Haseena maan jayegi 1968
Artists: Johny Walker, Amita
0 comments:
Post a Comment