ये कली जब तलक-आये दिन बहार के १९६६
में बस जाती है और आप जिन्हें अनायास गुनगुना उठते हैं.
कभी कभी कोई गाना दिमाग में स्वतः बजने लगता है आपने ऐसा
कई बार महसूस किया होगा. इसके अलावा इन्हें एक बार सुन लो तो
थोड़ी देर आपका मन इन्हें गुनगुनाने को करेगा.
आह सुनते हैं फिल्म आप आये बहार आई से एक ऐसा ही गाना जिसे
लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने गाया है.
गीत के बोल:
ये कली जब तलक फूल बन के खिले
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार करो इंतज़ार करो
ये कली जब तलक फूल बन के खिले
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार करो इंतज़ार करो
इंतज़ार वो भला क्या करे तुम जिसे
बेक़रार बेक़रार बेक़रार करो इंतज़ार करो
प्यार में प्यार की भी इजाज़त नहीं
प्यार में प्यार की भी इजाज़त नहीं
बेरुखी है अजी ये मोहब्बत नहीं
आ रहा है मजा तुम शिकायत यही
बार बार बार बार बार बार करो इंतज़ार करो
इंतज़ार वो भला क्या करे तुम जिसे
बेक़रार बेक़रार बेक़रार करो बेक़रार करो
हुस्न पे तो असर होने वाला नहीं
हुस्न पे तो असर होने वाला नहीं
इश्क तुको ना कर दे दीवाना कहीं
है ये दीवानगी भी कबूल तुम अगर
हमसे प्यार हमसे प्यार हमसे प्यार करो इंतज़ार करो
ये कली जब तलक फूल बन के खिले
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार करो इंतज़ार करो
रोज हमने बयां ये फ़साना किया
रोज हमने बयां ये फ़साना किया
रोज तुमने नया एक बहाना किया
ये बहाना मगर आखिरी है सनम
ऐतबार ऐतबार ऐतबार करो इंतज़ार करो
इंतज़ार वो भला क्या करे तुम जिसे
बेक़रार बेक़रार बेक़रार करो बेक़रार करो
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार करो इंतज़ार करो
हमें प्यार हमसे प्यार हमसे प्याज करो इंतज़ार करो.
.............................................................................
Ye kali jab talak phool-Aap aaye bahar aayi 1966
Artists: Dhharmendra, Asha Parekh
0 comments:
Post a Comment