चाँद सिफ़ारिश जो करता-फना २००६
के बाद सबसे ज्यादा बजा तो वो है फिल्म फना का
यह गीत जो हम आपको आज सुनवायेंगे. ये कम
समय में ज्यादा बजने वाला गीत है.
इसे उदित नारायण और कैलाश खेर ने गाया है. बोल
है प्रसून जोशी के. गीत के बहाने क़ुतुब मीनार की सैर
हो जाती है.
गीत के बोल:
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता
शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता
जिद है अब तो है खुद को मिटाना होना है तुझमें फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता
शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता
तेरी अदा भी है झोंके वाली छू के गुज़र जाने दे
तेरी लचक है जैसे के डाली दिल मे उतर जाने दे
आ जा बाहों मे कर के बहाना होना है तुझमें फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता
शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
सुभान अल्लाह सुभान अल्लाह
है जो इरादे बता दूं तुमको शर्मा ही जाओगी तुम
धड़कने जो सुना दूं तुमको घबरा ही जाओगी तुम
हमको आता नहीं है छुपाना होना है तुझमें फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वो तुमको बता
शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता
जिद है अब तो है खुद को मिटाना होना है तुझमें फना
.....................................................................
Chand sifarish jo karta-Fanaa 2006
Artist: Aamir Khan, Kajol
0 comments:
Post a Comment