पा लागूं कर जोरी रे-आपकी सेवा में १९४७
जिसके लिए फिल्म ज्यादा प्रसिद्द है और चर्चित भी. फिल्म
आपकी सेवा में से इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय की
शुरुआत हुई और वो है लता मंगेशकर का फिल्म पार्श्व्गायन
में पदार्पण.
गीत का पहला शब्द है-पा जो कि इधर पांव शब्द का संक्षिप्त
रूप है. लता मंगेशकर ने सदा स्टेज और कार्यस्थल का सम्मान
किया है. वो गानों की रिकॉर्डिंग के समय में पैर में जूते चप्पल
नहीं पहना करतीं.
प्रथम फ़िल्मी गीत कृष्ण के उल्लेख वाला है. क्या इसे आशीर्वाद
माना जाए एक शानदार शुरुआत के लिए. या इसे महज संयोग
मान के ख़ारिज कर दिया जाए.
सयाने कहते हैं ये गीत राग पीलू ठुमरी स्टाइल का है.
गीत के बोल:
पा लागूं कर जोरी रे
श्याम मोसे ना खेलो होरी
हो श्याम मोसे ना खेलो होरी
पा लागूं कर जोरी
श्याम मोसे ना खेलो होरी
मेरे श्याम
श्याम मोसे ना खेलो होरी
करत बरजोरी जोरी
हो श्याम मोसे
मोसे ना खेलो होरी
छीन झपट मोरे हाथ से गागर
हाँ आ आ आ आ आ आ
छीन झपट मोरे हाथ से गागर
तोड़ के बैयाँ मरोड़ी
हाँ हाँ हाँ हाँ बैयाँ मरोड़ी
दिल धडकत है सांस चढत है
दिल धडकत है सांस चढत है
देख कांपत गोरी गोरी
हाँ हाँ हाँ हाँ देख कांपत गोरी गोरी
ओ श्याम मोसे ना खेलो होरी
हो श्याम मोसे ना खेलो होरी
मोसे ना खेलो होरी रे श्याम
मोसे ना खेलो होरी श्याम
मोसे ना खेलो होरी श्याम
मोसे खेलो ना श्याम
मोसे खेलो ना श्याम
मोसे ना खेलो
मोसे ना खेलो
मोसे ना खेलो होरी
ना खेलो होरी
.....................................................................................
Paa lagoon kar jori-Aapki sewa mein 1947
Artist:
Lata Mangeshkar's first playback song

0 comments:
Post a Comment