आ जा आ जा पुकारा दिल ने-राजधानी १९५६
फिल्म राजधानी से. नरेश सहगल निर्देशित इस फिल्म
में सुनील दत्त, पूर्णिमा, निम्मी, नाज़, जॉनी वॉकर, दुर्गा खोटे
और तिवारी जैसे कलाकारों ने काम किया है.
पूर्णिमा वही हैं जो सन १९५३ की फिल्म औरत में प्रेमनाथ
के साथ हैं. परदे पर जिहोने सूना सूना है जहाँ गीत गाया है.
तिवारी नाम का कलाकार को आप पहचान फिल्म में मनोज
कुमार के साथ देख सकते है-वो खेत में मिलेगा गीत में
जो प्रश्नोत्तर हैं उसमें वो भी शामिल हैं. दुर्गा खोटे को आप सब
अच्छे से पहचानते हैं इसलिए रिमाइंडर देने में मतलब नहीं.
नाज़ को आपने फिल्म बूट पोलिश में देखा है.
गीत का संगीत हंसराज बहल ने तैयार किया है. इसे लता ने
गाया है. फिल्म मधुमती के प्रसिद्ध गीत में भी 'आ जा रे' की
पुकार है. ये थोड़ी अलग है. हिंदी सिने संगीत के सयाने प्रेमी
इसी बात पर एक किताब लिक सकते हैं-१५० शेड्स ऑफ
'आ जा रे'
गीत के बोल:
आ जा रे
ओय आ जा आ जा आ जा पुकारा दिल ने
मैं नदिया के पार सैंया आई मिलने
हाथों में मेरा थाम के पल रोका रे
मोहे रोका रे
नदिया की लहरों ने सैंया टोका रे
मोहे टोका रे
पाँव रोके ना नैन झुके ना
पाँव रोके ना नैन झुके ना
पूछे न मन की आस रे
मैं तो आ गई तेरे पास रे
ओय आ जा आ जा आ जा पुकारा दिल ने
मैं नदिया के पार सैंया आई मिलने
सब से नैन चुरा के सैंया आई हूँ
बलमा आई हूँ
अपना रूप सजा के सैंया आई हूँ
बलमा आई हूँ
कानों में झुमके माथे पे झूमर
कानों में झुमके माथे पे झूमर
नैनों में कजरे की डोर रे
ज़रा देख मेरा चितचोर रे
ओय आ जा आ जा आ जा पुकारा दिल ने
मैं नदिया के पार सैंया आई मिलने
हर आहट पे बोले अँखियां आये रे पिया आये रे
हाथ बंधे और सोचे सैंया हाय रे जिया जाये रे
ढल ढल जाये सर से चुनरिया
ढल ढल जाये सर से चुनरिया
इत उत जाए नैन रे
मोहे तेरे बिना नहीं चैन रे
ओय आ जा आ जा आ जा पुकारा दिल ने
मैं नदिया के पार सैंया आई मिलने
ओय आ जा आ जा आ जा पुकारा दिल ने
मैं नदिया के पार सैंया आई मिलने
...................................................................
Aa ja aa ja pukara dil ne-Rajdhani 1956
Artist: Nimmi
0 comments:
Post a Comment