Aug 8, 2019

हम तुमसे दिल लगा बैठे-जूली २००४

सन २००४ की चर्चित फिल्म जूली से एक गीत सुनते हैं. ओल्ड
क्लासिक जूली(१९७५) से आप कुछ गीत सुन चुके हैं इस ब्लॉग
पर.

अभिनेत्री नेहा धूपिया को प्रमुख नायिका की भूमिकाएं ज्यादा
नहीं मिलीं. वे बाद में ज्यादा भीड़ वाली फिल्मों में सहायक
भूमिकाओं में दिखलाई देने लगीं. प्रियदर्शन की फिल्मों में उन्हें
रोल ज़रूर मिलता है.

अभिनेता प्रियांशु चटर्जी भी साल में २-३ फिल्मों में नज़र आ
ही जाते हैं.




गीत के बोल:

हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे

चाहत है मुश्किल ये जानते थे
हम ना करेंगे ये मानते थे
फिर भी ना जाने क्यूँ इश्क कर बैठे

हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे

दिल तेरे पहलू में रहना चाहे चाहे चाहे
हाल बयां अपना वो करना चाहें चाहें चाहें
हर पल जिसको देखें हम तू वो आईना
अब जीना नहीं गवारा है तेरे बिना
तेरे बिना
इस आशिकी से डरते थे हम तो
इस दिल्लगी से डरते थे हम तो
फिर भी ना जाने क्यूँ इश्क कर बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे

हमने अपने दिल को कितना रोका रोका रोका
लेकिन इस दिल ने तुझको ही बस सोचा सोचा सोचा
तुमसे मिलते ही दुनिया को भूल जाते हैं
इक पल में ही हम सदियों का लुत्फ़ उठाते हैं
उठाते हैं
सर पे हमारे इलज़ाम होंगे
हमको पता था बदनाम होंगे
फिर भी ना जाने क्यूँ इश्क कर बैठे

हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
......................................................................................
Hum tumse dil laga baithe-Julie 2004

Artists: Priyanshu Chatterji, Neha Dhupia

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP