Aug 28, 2019

कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार-शबिस्तान १९५१

तुम एक बार बोलोगे हम तीन बार बोलेंगे. सुनते हैं सन १९५१
की फिल्म शबिस्तान से गीता दत्त और तलत महमूद का गाया
हुआ युगल गीत .

फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं नसीम बानू और श्याम. गीत इन्हीं
पर फिल्माया गया है. इस फिल्म के संगीत दो संगीतकारों ने
तैयार किया है सी रामचंद्र और मदन मोहन ने.

प्रस्तुत गीत कमर जलालाबादी ने लिखा है और इसकी धुन तैयार
की है सी रामचंद्र ने.

   


गीत के बोल:


कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार
मुझे तुमसे प्यार तुमसे प्यार तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार
मुझे तुमसे प्यार तुमसे प्यार तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार

हो हलकी हलकी जब पड़े फुहार
हो हलकी हलकी जब पड़े फुहार
करे किसको याद दिल-ऐ-बेकरार बेकरार
करे तुमको याद दिल-ऐ-बेकरार
मुझे तुमसे प्यार तुमसे प्यार तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार
मुझे तुमसे प्यार तुमसे प्यार तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार

ओ जब रात आये करके सिंगार
हो ओ ओ जब रात आये करके सिंगार
गाये किसका गीत मन के ये सितार ये सितार
गाये तेरा गीत मन का ये सितार
मुझे तुमसे प्यार तुमसे प्यार तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार
मुझे तुमसे प्यार तुमसे प्यार तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार

कहाँ तेरी शान कहाँ मेरा प्यार
कहाँ तेरी शान कहाँ मेरा प्यार
मैं हूँ एक गरीब तू है ताजदार ताजदार
अरे देख मेरा तू है राजकुमार
मुझे तुमसे प्यार तुमसे प्यार तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार
मुझे तुमसे प्यार तुमसे प्यार तुमसे प्यार
कहो एक बार मुझे तुमसे प्यार
.....................................................................................
Kaho ek baar mujhe tumse pyar-Shabistan 1951

Artists: Naseem Banoo, Shyam

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP