Sep 18, 2019

कौन मिल गया-आज़ाद १९७८

सन १९७८ की फिल्म आज़ाद तमाम उन फिल्मों में
शामिल है जो मास्क ऑफ ज़ोरो से प्रेरित हैं. इनमें
थोड़ी बहुत रॉबिन हुड के कथानक की मिलावट कर
दो और कुछ गाने ठूंस दो, तैयार हो गया खालिस
देसी संस्करण.

इस फिल्म और विलायती फिल्मों में अंतर है वो ये
कि हमारा हीरो बिना मास्क वाला है और उसका नाम
राजू है. भला फ़िर ये कहानी बिदेसी कैसे हुई?

फिल्म से सुनते हैं एक गाना जो धान कुटाई जैसे
कुछ संगीत से चालू होता है.  ये गाना मनोरंजक है
अगर इसे देखते हुए सुना जाये.



गीत के बोल:

चुपके से बात सुनो ए री सहेली
घर से वह निकली आज अकेली
शरमा गई क्यों नार नवेली
रस्ते में कौन मिला बूझो पहेली
अरे कौन
अरी वो मिल गया होगा

कौन मिल गया घर से निकलते
हाय हाय हाय हाय
यार मिल गया घर से निकलते
हो कौन मिल गया घर से निकलते
हाँ कौन मिल गया हाँ कौन मिल गया
हो यार मिल गया घर से निकलते
हो यार मिल गया हो यार मिल गया
हो प्यार मिल गया रस्ते पे चलते
हो प्यार मिल गया हो प्यार मिल गया
हो कौन मिल गया
हाय हाय हाय हाय
ढिच ढिच ढिच ढिच

ढिच ढिच ढिच ढिच
वो तो शरमाई ज़िंदा घर आई
मैं होती तो मर जाती दे के राम दुहाई
वो तो शरमाई ज़िंदा घर आई
मैं होती तो मर जाती दे के राम दुहाई
चोरी चोरी चुपके चुपके
जिसे मिलना था दुनिया से छुप के
वो बीच बाजार मिल गया
बीच बाजार मिल गया

हो कौन मिल गया घर से निकलते
हो कौन मिल गया हो कौन मिल गया
हो यार मिल गया घर से निकलते
हो यार मिल गया हो यार मिल गया
हो प्यार मिल गया रस्ते पे चलते
हो प्यार मिल गया हो प्यार मिल गया
हो कौन मिल गया
हाय हाय हाय हाय हाय हाय
ढिच ढिच ढिच ढिच


एक चाहे ना
दिक चाहे ना
चाहे ना चाहे ना चाहे ना
हो हो हो हो हो हो जो
हो हो हो हो हो हो जो
हो हो हो हो हो हो जो

जादू चल गये लोग जल गये
रातें बदल गईं मेरे दिन बदल गये
जादू चल गये लोग जल गये
रातें बदल गईं मेरे दिन बदल गये
जबसे मिला वो डगर में
जिया लागे ना बाबुल के घर में
हो साजन का द्वार मिल गया
साजन का द्वार मिल गया

हो कौन मिल गया घर से निकलते
हो कौन मिल गया हो कौन मिल गया
हो यार मिल गया घर से निकलते
हो यार मिल गया हो यार मिल गया
हो प्यार मिल गया रस्ते पे चलते
हो प्यार मिल गया हो प्यार मिल गया
हो कौन मिल गया
…………………………………………………………
Kaun mil gaya-Azaad 1978

Artist: Hema Malini

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP