Oct 19, 2019

दिल का दर्द ना जाने दुनिया-नौजवान १९५१

लता मंगेशकर द्वारा गाये उत्कृष्ट दर्द भरे गीतों में से
एक आज सुनते हैं जो आज ना जाने सुबह से ही
क्यूँ याद आ गया है. जीवन में बिछड़े हुओं को हम
वापस तो नहीं ला सकते मगर दुखी होने के बजाये
उनके साथ बिताए गए खुशी के दो पल याद कर के
मन को तसल्ली ज़रूर दे सकते हैं.

साहिर की लेखनी वाले गीतों में सबसे पहले जो सुने
थे ये उनमें से एक है. इसे सुन कर मुझे फिल्म आग
का गीत-देख चाँद की ओर भी याद आ जाता है, जाने
क्यूँ?

गीत नलिनी जयवंत पर फिल्माया गया है. दुखी होने
का अच्छा सामान है ये गीत और सुन्दर लड़कियों आंसू
कब, कैसे और कितने बहाने होते हैं इस गीत से समझो.
   



गीत के बोल:

जिया जाए पिया आ जा
जिया जाए पिया आ जा
जिया जाए पिया आ जा
दिल का दर्द ना जाने दुनिया जाने दिल तड़पाना
प्यार के दो बोलों के बदले दुश्मन हुआ ज़माना
हाय रे हाय दुश्मन हुआ ज़माना
दिल का दर्द ना जाने दुनिया जाने दिल तड़पाना

उम्मीद ने ठोकर खायी है
दिल दे के जुदाई पायी है
तेरा गम है मेरी तन्हाई है
पहले से न था ये जाना
पहले से न था ये जाना
के दिल का आना है जी से जाना
हाय रे हाय दुश्मन हुआ ज़माना

दिल का दर्द ना जाने दुनिया जाने दिल तड़पाना
प्यार के दो बोलों के बदले दुश्मन हुआ ज़माना
हाय रे हाय दुश्मन हुआ ज़माना
दिल का दर्द ना जाने दुनिया जाने दिल तड़पाना

आँखों में जो आंसू आयेंगे
तस्वीर तेरी दिखलायेंगे
हम थाम के दिल रह जायेंगे
पहले से न था ये जाना
पहले से न था ये जाना
के दिल का आना है जी से जाना
हाय रे हाय दुश्मन हुआ ज़माना

दिल का दर्द ना जाने दुनिया जाने दिल तड़पाना
प्यार के दो बोलों के बदले दुश्मन हुआ ज़माना
हाय रे हाय दुश्मन हुआ ज़माना
दिल का दर्द ना जाने दुनिया जाने दिल तड़पाना
जिया जाए पिया आ जा
जिया जाए पिया आ जा
जिया जाए पिया आ जा
........................................................................
Dil ka dard na jaane duniya-Naujawan 1951

Artist: Nalini Jaywant

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP