Oct 20, 2019

मैं हूँ फूल बानो-सौदागर १९७३

बॉलीवुड की सहायक नायिकाओं की बात चली तो एक और
गीत सुनते हैं जो अपने ज़माने की प्रसिद्ध सहायक अभिनेत्री
पर फिल्माया गया है. ये है फिल्म सौदागर से.

सन १९७३ की फिल्म सौदागर की कहानी पर हम काफी
प्रकाश डाल चुके हैं पहले. फिल्म से लता का गाया गीत
सुनते हैं जो पद्मा खन्ना पर फिल्माया गया है. पद्मा को
नायिका की भूमिका बहुत कम मिली हिंदी फिल्मों में.

गीत और संगीत रवींद्र जैन दोनों का है. फिल्म में नूतन
और पद्मा खन्ना दोनों नायिका की भूमिका में है. फिल्म
में कोई साइड हीरोईन नहीं है. इसे समुद्र किनारा हिट
गीत कह सकते हैं.




गीत के बोल:

चंपा नहीं चमेली नहीं
मैं गेंदा नहीं गुलाब नहीं
फिर भी जो देखे वो
बोले तेरा कोई जवाब नहीं
मैं का करूं के मैं हूँ फूल बानो
जी मैं हूँ फूल बानो
हाँ मैं का करूं के मैं हूँ फूल बानो
जी मैं हूँ फूल बानो

चंपा नहीं चमेली नहीं
मैं गेंदा नहीं गुलाब नहीं
फिर भी जो देखे वो
बोले तेरा कोई जवाब नहीं
मैं का करूं के मैं हूँ फूल बानो
जी मैं हूँ फूल बानो
हाँ मैं का करूं के मैं हूँ फूल बानो
जी मैं हूँ फूल बानो

सारा गाँव मेरा नाम ले के आहें भरे
जो भी देखे मेरी सूरत हाय हाय करे
सारा गाँव मेरा नाम ले के आहें भरे
जो भी देखे मेरी सूरत हाय हाय करे
जो भी देखे मेरी सूरत हाय हाय करे
कोयल नहीं पपीहा नहीं
मै गीतों भरी किताब नहीं
फिर भी जो देखे वो
बोले तेरा कोई जवाब नहीं
मैं का करूं के मैं हूँ फूल बानो
जी मैं हूँ फूल बानो
हाय मैं का करूं के मैं हूँ फूल बानो
जी मैं हूँ फूल बानो

क्यों ज़माना है दीवाना मेरा मुझे क्या पता
मै हसीं हूँ मै जवान हूँ इसमें मेरी क्या खता
क्यों ज़माना है दीवाना मेरा मुझे क्या पता
मै हसीं हूँ मै जवान हूँ इसमें मेरी क्या खता
मै हसीं हूँ मै जवान हूँ इसमें मेरी क्या खता
सारी उमर लगे न नज़र
मेरा ऐसा तो शबाब नहीं
फिर भी जो देखे वो बोले
तेरा कोई जवाब नहीं
मैं का करूं के मैं हूँ फूल बानो
जी मैं हूँ फूल बानो
हाय मैं का करूं के मैं हूँ फूल बानो
जी मैं हूँ फूल बानो
..............................................................
Main hoon phool bano-Saudagar 1973

Artist: Padma Khanna

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP