आज हमने आपके लिये-दिल परदेसी हो गया २००३
है ये. इसे गाया है सुदेश भोंसले और पिंकी-प्रीती की
जोड़ी वाली प्रीती ने.
गीतकार एक बार फिर से सावन कुमार हैं और संगीतकार
उषा खन्ना. इसे अमरीश पुरी और सलोनी असवानी पर
फिल्माया गया है. अमरीश पुरी एक शेफ़ की भूमिका
में दिखलाई दे रहे हैं.
गीत के बोल:
गुड मॉर्निंग गुड मॉर्निंग गुड मॉर्निंग
वेरी वेरी गुड वेरी गुड मॉर्निंग
आज हमने आपके लिए
आज हमने आपके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट बनाया है
आज हमने आपके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट बनाया है
दावत है हमको कबूल कहिये क्या क्या बनाया है
चलिए तशरीफ़ तो रखिये
चलिए चलिए तशरीफ़ तो रखिये
मोहब्बत की कुर्सी पर
थैंक यू
ब्रेकफास्ट सजाया है
खुशियों के टेबल पर
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ये प्यार की प्लेट है जिसमें ताज़ा ताज़ा ऑमलेट है
टोस्ट पे लगाया है मक्खन जज्बातों का
एहतराम करते हैं हम आपके ज़ज्बातों का
आज हमने आपके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट बनाया है
शुक्रिया आपका हुज़ूर एहसान फ़रमाया है
ममता के इस गिलास में गरम गरम है दूध
हाउ स्वीट
चैन-ओ-अमन के जार में फ्रेश फ्रेश है जूस
कुदरत के बागों से हम फ्रूट्स ले कर आये हैं
गुलशन से वफाओं के हम फूल चुन कर लाये हैं
ये करम है अल्लाह का और आपकी दुवाओं का
बिस्मिल्लाह कीजिये अजी बिस्मिल्लाह कीजिये
………………………………………………..
Aaj hamne aapke liye-Dil pardesi ho gaya 2003
Artists: Amrish Puri, Saloni Aswani
0 comments:
Post a Comment