Nov 9, 2019

गुड़िया रानी बिटिया रानी-लम्हे १९९१

बाल गीत श्रेणी में अगला गीत पेश है फिल्म लम्हे
से. लता मंगेशकर ने तकरीबन २५ बाल गीत गाये
हैं. आनंद बक्षी के लिखे गीत इनमें सबसे ज्यादा हैं
मेरे ख्याल से.

प्रस्तुत गीत वहीदा रहमान और श्रीदेवी पर फिल्माया
गया है. लम्हे फिल्म काफी लोकप्रिय और सफल फिल्म
है सन १९९१ की. प्रस्तुत गीत फिल्म का थोडा कम
सुना गया गीत है.




गीत के बोल:

गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियों की नगरी से एक दिन
राजकुंवर जी आएंगे
महलों में ले जाएंगे
गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियों की नगरी से एक दिन
राजकुंवर जी आएंगे
महलों में ले जाएंगे

आगे पीछे घोड़े हाथी
बीच में होंगे सौ बाराती
इतनी आज अकेली है तू
तेरे कितने होंगे साथी
मैं खुश मेरी आँख में पानी

गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियों की नगरी से एक दिन
राजकुंवर जी आएंगे
महलों में ले जाएंगे

तू मेरी छोटी सी गुड़िया
बन जाएगी जादू की पुड़िया
तुझपे आ जाएगी जवानी
मैं तो हो जाऊंगी बुढ़िया
भूल ना जाना प्रीत पुरानी

गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियों की नगरी से एक दिन
राजकुंवर जी आएंगे
महलों में ले जाएंगे
गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियों की नगरी से एक दिन
राजकुंवर जी आएंगे
महलों में ले जाएंगे
राजकुंवर जी आएंगे
महलों में ले जाएंगे
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
………………………………………………
Gudiya rani bitiya rani-Lamhe 1991

Artists: Waheeda Rehman, Sridevi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP