Nov 5, 2019

हमका लई चल यारा-पेंटर बाबू १९८३

हिंदी फिल्म जगत ने सन १९८३ में भी कई नए और
कम परिचित संगीतकारों के गीत सुने. इनमें से एक
संगीतकार के गीत काफी ज्यादा बजे. मनोज कुमार की
फिल्मों का अपना क्रेज हुआ करता था मगर इस एल्बम
के लिए संगीतकार ने काफी मेहनत की है.

ये संगीतकार जोड़ी है उत्तम जगदीश की. उत्तम सिंह और
जगदीश खन्ना पंजाबी गीतों और फिल्मों के क्षेत्र में
काफी लोकप्रिय नाम हैं.

फिल्म में राजीव गोस्वामी नायक हैं जो कि मनोज कुमार
के भाई हैं. इनेक साथ मीनाक्षी शेषाद्रि नायिका हैं. १९८३
की ही एक और फिल्म हीरो ने मीनाक्षी को ज्यादा पॉपुलर
करवाया. हालांकि ये फिल्म मिनाक्षी की पहली रिलीज़
होने वाली फिल्म है.

मनोज कुमार ने इस फिल्म के माध्यम से गीत लेखन में
हाथ साफ़ किया है. ये उन्हीं का लिखा हुआ गीत है जिसे
लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने गाया है.

गीत की एक पंक्ति-कचोड़ी खायेगी छोरी काफी लोकप्रिय
थी अपने समय में.



गीत के बोल:

हमका लई चल यारा ठंडी ठंडी
हमका लई चल यारा ठंडी ठंडी नहर के किनारे
हमका लई चल यारा ठंडी ठंडी नहर के किनारे
हमका के हमका
हमका होटल बनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
हमका होटल हाय हमका होटल हाय हाय
हमका होटल बनाई दे ठण्डी नहर के किनारे

कचोरी खायेगी छोरी
कचोरी खायेगी छोरी प्लेटें चाटेंगे छोरे
कचोरी खयेगी छोरी प्लेटें चाटेंगे छोरे
हमका लई चल यारा ठंडी ठण्डी नहर के किनारे
हमका के हमका


हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हमका मोटर लियाई दे ठण्डी नहर के किनारे
हमका मोटर लियाई दे
हमका मोटर लियाई दे ठण्डी नहर के किनारे
बैठे मोटर पे गोरी
बैठे मोटर पे गोरी धक्का मारेंगे छोरे
बैठे मोटर पे गोरी धक्का मारेंगे छोरे
हमका लई चल यारा ठंडी ठण्डी नहर के किनारे
हमका के हमका के हमका

डंग डंग डंग डंग डंग डा रा
डंग डंग डंग डंग डंग डंग
हमका घुंघरू पहनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
हमका घुंघरू हाय
हमका घुंघरू हाय हाय
हमका घुंघरू पहनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
छम छम नाचेगी छोरी हुई
छम छम नाचेगी छोरी ढोल पीटेंगे छोरे
छम छम नाचेगी छोरी ढोल पीटेंगे छोरे
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ नहर के किनारे
हमका के हमका के हमका

हमका दुल्हन बनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
हमका दुल्हन बनाई दे
हमका दुल्हन बनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
मैं शर्माऊंगी ऐसे 
मैं शर्माऊंगी ऐसे के भंगड़ा डालेंगे छोरे
के भंगड़ा के भंगड़ा
मैं शर्माऊंगी ऐसे के भंगड़ा डालेंगे छोरे
हुर्र आ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओए आ जा मेरे साथ चल चल आ जा मेरे साथ चल
आ जा मेरे साथ चल चल आ जा मेरे साथ चल
हमका ले आया है यारा ठंडी नहर के किनारे
..........................................................
Hamka lai chal yaara thandi-Painter Babu 1983

Artists: Meenakshi Sheshadri, Rajeev Goswami

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP