Showing posts with label Uttam Jagdish. Show all posts
Showing posts with label Uttam Jagdish. Show all posts

Nov 5, 2019

हमका लई चल यारा-पेंटर बाबू १९८३

हिंदी फिल्म जगत ने सन १९८३ में भी कई नए और
कम परिचित संगीतकारों के गीत सुने. इनमें से एक
संगीतकार के गीत काफी ज्यादा बजे. मनोज कुमार की
फिल्मों का अपना क्रेज हुआ करता था मगर इस एल्बम
के लिए संगीतकार ने काफी मेहनत की है.

ये संगीतकार जोड़ी है उत्तम जगदीश की. उत्तम सिंह और
जगदीश खन्ना पंजाबी गीतों और फिल्मों के क्षेत्र में
काफी लोकप्रिय नाम हैं.

फिल्म में राजीव गोस्वामी नायक हैं जो कि मनोज कुमार
के भाई हैं. इनेक साथ मीनाक्षी शेषाद्रि नायिका हैं. १९८३
की ही एक और फिल्म हीरो ने मीनाक्षी को ज्यादा पॉपुलर
करवाया. हालांकि ये फिल्म मिनाक्षी की पहली रिलीज़
होने वाली फिल्म है.

मनोज कुमार ने इस फिल्म के माध्यम से गीत लेखन में
हाथ साफ़ किया है. ये उन्हीं का लिखा हुआ गीत है जिसे
लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने गाया है.

गीत की एक पंक्ति-कचोड़ी खायेगी छोरी काफी लोकप्रिय
थी अपने समय में.



गीत के बोल:

हमका लई चल यारा ठंडी ठंडी
हमका लई चल यारा ठंडी ठंडी नहर के किनारे
हमका लई चल यारा ठंडी ठंडी नहर के किनारे
हमका के हमका
हमका होटल बनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
हमका होटल हाय हमका होटल हाय हाय
हमका होटल बनाई दे ठण्डी नहर के किनारे

कचोरी खायेगी छोरी
कचोरी खायेगी छोरी प्लेटें चाटेंगे छोरे
कचोरी खयेगी छोरी प्लेटें चाटेंगे छोरे
हमका लई चल यारा ठंडी ठण्डी नहर के किनारे
हमका के हमका


हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हमका मोटर लियाई दे ठण्डी नहर के किनारे
हमका मोटर लियाई दे
हमका मोटर लियाई दे ठण्डी नहर के किनारे
बैठे मोटर पे गोरी
बैठे मोटर पे गोरी धक्का मारेंगे छोरे
बैठे मोटर पे गोरी धक्का मारेंगे छोरे
हमका लई चल यारा ठंडी ठण्डी नहर के किनारे
हमका के हमका के हमका

डंग डंग डंग डंग डंग डा रा
डंग डंग डंग डंग डंग डंग
हमका घुंघरू पहनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
हमका घुंघरू हाय
हमका घुंघरू हाय हाय
हमका घुंघरू पहनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
छम छम नाचेगी छोरी हुई
छम छम नाचेगी छोरी ढोल पीटेंगे छोरे
छम छम नाचेगी छोरी ढोल पीटेंगे छोरे
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ नहर के किनारे
हमका के हमका के हमका

हमका दुल्हन बनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
हमका दुल्हन बनाई दे
हमका दुल्हन बनाई दे ठण्डी नहर के किनारे
मैं शर्माऊंगी ऐसे 
मैं शर्माऊंगी ऐसे के भंगड़ा डालेंगे छोरे
के भंगड़ा के भंगड़ा
मैं शर्माऊंगी ऐसे के भंगड़ा डालेंगे छोरे
हुर्र आ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओए आ जा मेरे साथ चल चल आ जा मेरे साथ चल
आ जा मेरे साथ चल चल आ जा मेरे साथ चल
हमका ले आया है यारा ठंडी नहर के किनारे
..........................................................
Hamka lai chal yaara thandi-Painter Babu 1983

Artists: Meenakshi Sheshadri, Rajeev Goswami

Read more...

Feb 26, 2015

देख के तुमको-गवाही १९८९

आपको एक मधुर गीत सुनवाया था शेखर कपूर अभिनीत गवाही से.
उस गीत में वे रंजीता के साथ कार में सैर कर रहे थे. अब सुनते
हैं डिस्को-ग़ज़ल. अब आप ये मत पूछ लीजियेगा ये डिस्को ग़ज़ल
क्या होती है. बस गीत सुनिए और आपको अंदाजा हो जायेगा, ऐसा
क्यूँ बोला गया. गीत मधुर है और इसे फिल्माया गया है जीनत अमान
और शेखर कपूर पर. वो आउटडोर गीत था ये इनडोर गीत है.

संगीत उत्तम-जगदीश का ही है. इनके संगीत का मैं बड़ा फैन हूँ.
पेडस्टल फैन साइज़ का तो नहीं मगर टेबल फेन साइज़ का ज़रूर हूँ.
इनकी खूबी है गीत के सभी कारकों पर ये मेहनत करते हैं और इनके
गीत दूसरे संगीतकारों से थोड़े ज्यादा मधुर बन जाते हैं. वाद्य यंत्रों
का प्रयोग बेहतर करते हैं ये.

प्रस्तुत गीत के बोल सरदार अंजुम ने लिखे हैं. गीत की पञ्च लाइन है-
बाँट के दिल की इस दौलत को, क़र्ज़ चुकायेंगे

#discoghazal



गीत के बोल:

देख के तुमको क्या होता है
कुछ न बताएँगे
देख के तुमको क्या होता है
कुछ न बताएँगे
कुछ भी कहे कोई हम तुमको
देखे जायेंगे देखे जायेंगे
देख के तुमको क्या होता है
कुछ न बताएँगे
पलकों में आंसू लेकर क्यूँ
हम तुम रोयेंगे
पलकों में आंसू लेकर क्यूँ
हम तुम रोयेंगे
हो के जुदा हम क्यूँ अश्कों की
हार पे रोयेंगे
हँसती गाती इन आँखों में
फूल खिलाएंगे
कुछ भी कहे कोई हम तुमको
देखे जायेंगे देखे जायेंगे
देख के तुमको क्या होता है
कुछ न बताएँगे
दुनिया देखी दौलत देखी
देखे महल निराले
दुनिया देखी दौलत देखी
देखे महल निराले
झील सी इन गहरी आँखों में
पाए चाँद सितारे
बाँट के दिल की इस दौलत को
क़र्ज़ चुकायेंगे
कुछ भी कहे कोई हम तुमको
देखे जायेंगे देखे जायेंगे
देख के तुमको क्या होता है
कुछ न बताएँगे
कुछ भी कहे कोई हम तुमको
देखे जायेंगे देखे जायेंगे
देख के तुमको क्या होता है
कुछ न बताएँगे
कुछ न बताएँगे
कुछ न बताएँगे
कुछ न बताएँगे
………………………..
Dekh ke tumko-Gawahi 1989

Artists: Shekhar Kapoor, Zeenat Aman

Read more...

Feb 25, 2015

भूल भुलैया सा ये जीवन-गवाही १९८९

आपने बतौर नायक शेखर कपूर को देखा है? अगर आपने फिल्म
बैंडिट क्वीन देखी है तो आपने ज़रूर ही शेखर कपूर को पहचाना होगा
उसमें. एक डाकू चरित्रों का उल्लेख  करते हुए ट्रक ड्राईवर को उतरने
के लिए कहता है. ट्रक ड्राईवर के रोल में शेखर कपूर ही थे जिहोने
फिल्म का निर्देशन किया है.

आज आपको फिल्म "गवाही" से गीत सुनवा रहे हैं जिसमें आपको
शेखर कपूर के साथ रंजीता दिखाई देंगी. गीत मधुर है और इसे गाया
है अनुराधा पौडवाल के साथ पंकज उधास ने. मधुर धुन देने के लिए
आप संगीतकार उत्तम-जगदीश को धन्यवाद दें.

फिल्म  में आशुतोष गोवारिकर और जीनत अमान भी हैं. निर्देशक
अनंत बालानी की ये पदार्पण फिल्म है.




गीत के बोल:

भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
खोज रहे हैं, एक दूजे में, जन्मों की पहचान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान

हो ओ, हो ओ, हो ओ, हो ओ, हो ओ, हो ओ
एक रस्ते को दूजा रास्ता मिल के बन जाए मंजिल
तूफानों के लाख भंवर हों, न कोई डूबे साहिल
न कोई डूबे साहिल
साथ चले तो हो जाती है, हर मुश्किल आसान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान

साजन वो की भटकन दिल को, तड़प तड़प तड़पाए
दो रूहें जो एक हो जाएँ, स्वर्ग वहीँ बन जाए
स्वर्ग वहीँ बन जाए
जिस्मों की इस कैद में , पूरे होते हैं अरमान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान

दो तकदीरें रब लिखता है, एक तकदीर अधूरी
जनम जनम का साथ न हो तो, जीना है मजबूरी
जीना है मजबूरी
इसीलिए तो ये दिलवाले, दे देते हैं जान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
खोज रहे हैं, एक दूजे में, जन्मों की पहचान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
....................................................................
Bhulbhulaiya sa ye jeewan-Gawahi 1989

Artists: Shekhar Kapoor, Ranjeeta

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP