Nov 1, 2019

मैं हूँ तेरा गीत गोरी-महुआ १९६९

महुआ एक बहु-उपयोगी पेड़ है जिसके उत्पाद ग्रामीण
अंचल में काफी प्रयोग में लाये जाते हैं. भूख मिटाने के
सामान से ले कर झूमने में मदद करने वाला सामान
भी इसके फलों से तैयार होता है. फूलों के और फलों
के नाम पर अक्सर बच्चों के नाम रखे जाते हैं. इनमें
गुलाब और गुलाबो काफी कॉमन हैं.

सुनते हैं सन १९६९ की फिल्म महुआ से एक गीत जिसे
रफ़ी और आशा ने गाया है. कमर जलालाबादी के बोल हैं
और सोनिक ओमी का संगीत. फिल्म में नायिका का
नाम महुआ है. गीत में भूसे के ढेर ने भी उम्दा अभिनय
किया है.





गीत के बोल:

मैं हूँ तेरा गीत गोरी तू ही मेरी तान है
मैं हूँ तेरा गीत गोरी तू ही मेरी तान है
तू ही मेरी जान है पर थोड़ी सी नादान है
पहला है
हाय पहला है प्यार दैया दैया हाय रे मोहे डर लागे
हाय पहला है प्यार दैया दैया हाय रे मोहे डर लागे

बार बार बार देखूं तोहे पियूं मैं तेरी आँखों के जाम से
प्यार प्यार प्यार हुआ मोहे गई रे मैं तो दुनिया के काम से
हो तेरी भोली भली बतियों ने लूटा
हाय रे तेरी सोयी सोयी अंखियों ने लूटा
ये सोयी सोयी अँखियाँ पुकारें पिया इनको जगाये दे

मैं हूँ तेरा गीत गोरी तू ही मेरी जान है
मैं हूँ तेरा गीत गोरी तू ही मेरी जान है
तू ही मेरी जान है पर थोड़ी सी नादान है
पहला है
हाय पहला है प्यार दैया दैया हाय रे मोहे डर लागे
होय पहला है प्यार दैया दैया हाय रे मोहे डर लागे

नाच नाच नाच नागिन मेरी सुना दे कोई सपनों का राग रे
तान तान तान सुन के तेरी सीने में लगी मीठी सी आग रे
हो रे तेरे दिल में चिंगारी सी जली है
हाय रे गोरी यही यही दिल की लगी है
बुझा ले लगी दिल की बलम कल आये ना आये

मैं हूँ तेरा गीत गोरी तू ही मेरी जान है
मैं हूँ तेरा गीत गोरी तू ही मेरी जान है
तू ही मेरी जान है पर थोड़ी सी नादान है
पहला है
हाय पहला है प्यार दैया दैया हाय रे मोहे डर लागे
हाय पहला है प्यार दैया दैया हाय रे मोहे डर लागे
काहे री तोहे डर लागे
हाय रे मोहे डर लागे
काहे तोहे डर लागे
............................................................
Main hoon tera geet gori-Mahua 1969

Artists: Ashish Kumar, Anjana Mumtaz

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP