Nov 2, 2019

तू कौन कहाँ से आई है-दिल परदेसी हो गया २००३

निर्माता निर्देशक सावन कुमार को बेवफा-सौतन जैसे
शब्दों से ज्यादा पहचाना जाता है. अब वो परदेसी शब्द
वाली फिल्म बनायें तो जनता का अचंभित होना लाजमी
है. एक और अचम्भे की बात उषा खन्ना का सन २००३
में भी सक्रीय होना है. गुज़रे ज़माने या यूँ कहें बॉलीवुड
में संगीत के गोल्डन पीरियड में अपना कैरियर शुरू
करने वाली उषा खन्ना ने काफी लंबे अरसे तक अपनी
उपस्थिति को बनाये रखा.

सन २००३ में एक फिल्म नए कलाकारों के साथ आई
जिसमें कपिल झवेरी और सलोनी असवानी ने प्रमुख
भूमिकाएं निभाईं.

गीत सावन कुमार ने लिखा है और इसे उदित नारायण
ने गाया है. फिल्म की हीरोईन के चेहरे में सनम बेवफा
फिल्म की नायिका की झलक मिलती है.

सोनी  वीवो को धन्यवाद इस वीडियो के लिए. अगर हमारी
पोस्ट पसंद/नापसंद आई हो तो कमेन्ट करें. 




गीत के बोल:

ये ताजगी ये नाज़ुकी ये सादगी
तू कौन कहाँ से आई है
ये हुस्न कहाँ से लाई है
तू कौन कहाँ से आई है
ये हुस्न कहाँ से लाई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है

तेरी आँखें बातें करती हैं
जैसे लहरें मचलती हैं
क्या गुज़र हुआ है गुलशन से
या फूलों से नहा कर आई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है

अमृत का रस होंठों में भरा
क्या पाकीज़ा है नाम तेरा
धडकन की तरह से चलती है
क्या दिल बन कर आई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है

इस जहां में किसकी अमानत है
तू किसके दिल की मोहब्बत है
है कौन नसीबों वाला जिसकी
तू दुल्हन बन कर आई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है

तू कौन कहाँ से आई है
ये हुस्न कहाँ से लाई है
तेरा नूर नहीं इंसानों सा
क्या खुदा से मिल कर आई है
क्या खुदा से मिल कर आई है
………………………………………………………………..
Too kaun kahan se-Dil pardesi ho gaya 2003

Artists: Kapil Jhaveri, Saloni Aswani

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP