पतला पतला रेशमी कुरता-बेईमान १९७२
और उनके ऊपर इतर जानकारी वाले गीत ज़रूर मिलेंगे.
एक गीत है फिल्म पहचान में जिसे वर्मा मलिक ने लिखा
है और एक ये गीत है फिल्म बेईमान में संयोग से इसे
भी वर्मा मलिक ने लिखा है. दोनों गीतों के संगीतकार भी
वही हैं-शंकर जयकिशन.
बेईमान के दो गीतों में कपड़ों की काफी सारी वेराइटी की
जानकारी हो जाती है. एक आप सुन चुके हैं दूसरा पेश
है जो रेशम को समर्पित है. इसमें पजामा, मामा और
पनामा सिगरेट का हंगामा है.
इसे गाया है आशा भोंसले संग महेंद्र कपूर ने. इस गीत
में हास्य की थोड़ी मात्रा है बोरियत के साथ. हो सकता है
ये गीत उस समय की जनता को लवली, स्वीट और जो
भी आप सोच सकते हैं लगता रहा होगा.
गीत के बोल:
पतला पतला रेशमी कुरता चूड़ीदार पजामा
पतला पतला रेशमी कुरता चूड़ीदार पजामा
एक ज़ुल्फ़ के छः टुकड़े ये देख के मचे हंगामा
लुट गए मामा लुट गए मामा
लंबे कलमी बाल आवारा पैंट का बना पजामा
लंबे कलमी बाल आवारा पैंट का बना पजामा
पान तम्बाखू वाला खा कर सिगरेट पिए पनामा
लुट गए मामा लुट गए मामा
पीली बिंदी पीले बुँदे नाक में पीली नथनी
पीली बिंदी पीले बुँदे नाक में पीली नथनी
टोकरी जैसा जूडा और जूडे से चोटी निकली
जूडे से चोटी निकली
टोकरी भी अब फैशन बन गयी मर गए गंगा रामा
एक ज़ुल्फ़ के छः टुकड़े ये देख के मचे हंगामा
लुट गए मामा लुट गए मामा
खुली सड़क पर सीटी मारे जाते देख हसीना
खुली सड़क पर सीटी मारे जाते देख हसीना
बेशर्मों का लीडर बन के चले तान के सीना
चले तान के सीना
ये भी हमारा फैन बना है देखो हीर का मामा
पान तम्बाखू वाला खा कर सिगरेट पिए पनामा
लुट गए मामामामा लुट गए मामा
आओ कमिटी वालों लगाओ इनपे टैक्स और चुंगी
आओ कमिटी वालों लगाओ इनपे टैक्स और चुंगी
साड़ी पेटीकोट के ऊपर कब्ज़ा कर गयी लुंगी
अरे कब्ज़ा कर गयी लुंगी
तौबा तौबा आज की छोरी बन गयी एक ड्रामा
एक ज़ुल्फ़ के छः टुकड़े ये देख के मचे हंगामा
लुट गए मामा लुट गए मामा
बापू करे कमाई बेटा करता सत्यानास
बापू करे कमाई बेटा करता सत्यानास
चार साल में पास है करता बच्चा एक क्लास
देखो करता एक क्लास
कॉलेज की कॉपी में देखो लिखे मोहब्बतनामा
पान तम्बाखू वाला खा कर सिगरेट पिए पनामा
लुट गए मामा लुट गए मामा
कमर है हलवे कद्दू जैसी आओ दुवायें मांगें
कमर है हलवे कद्दू जैसी आओ दुवायें मांगें
ऐसी लगती जैसे लगीं हो डबल रोटी को टांगें
अरे डबल रोटी को टांगें
ढूंढ के लाओ इसके लिए जो पहलवान हो गामा
एक ज़ुल्फ़ के छः टुकड़े ये देख के मचे हंगामा
लुट गए मामा लुट गए मामा
सन्यासी ने फेर उस्तरा पहन लिया है कच्छा
सन्यासी ने फेर उस्तरा पहन लिया है कच्छा
लगता कुर्सी पे बैठा है ये गेंडे का बच्चा
ये गेंडे का बच्चा
ये भी प्यार के पेंच लड़ाये वाह रे भक्त सुदामा
पान तम्बाखू वाला खा कर सिगरेट पिए पनामा
लुट गए मामा लुट गए मामा
मैं हूँ तेरा आशिक ये सारी दुनिया पहचाने
क्यूँ ठीक है जवाब तो दे
अरे मैं हूँ तेरा आशिक ये सारी दुनिया पहचाने
पर अंदर वाली बात जो है वो मैं जानूं तू जाने
सच हैं ना बोलती क्यूँ नहीं वो मैं जानूं तू जाने
अरे दुनिया वाले क्या जाने ये तेरा मेरा ड्रामा
एक ज़ुल्फ़ के छः टुकड़े ये देख के मचा हंगामा
लुट गए मामा लुट गए मामा
ओ लुट गए मामा लुट गए मामा
लुट गए मामा हाँ लुट गए मामा
हो लुट गए मामा लुट गए मामा
……………………………………………..
Patla patla rehmi kurta-Beimaan 1972
Artists: Manoj Kumar, Rakhi
0 comments:
Post a Comment