Nov 29, 2019

ये मेरा दीवानापन है-यहूदी १९५८

गानों के शुरू में दो चार पंक्तियाँ कहने का ट्रेंड पुराना है.
श्वेत श्याम युग में सी रामचंद्र के संगीत वाले गीतों में
ये काफी देखने को मिलता था. राजेंद्र कृष्ण के लिखे
गानों में ऐसे काफी सारे वाकये हैं.

शंकर जयकिशन के संगीत वाले भी कुछ गीत ऐसे हैं
जिनमें ये फेनोमेना मिल जाता है. शैलेन्द्र का लिखा एक
गीत सुनते हैं फिल्म यहूदी से जिसे मुकेश ने गाया है.
ये सदाबहार लोकप्रिय गीत है और आज भी सुना जाता
है.





गीत के बोल:

दिल से तुझको बेदिली है
मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने
लोग मानेंगे ज़रूर

ये मेरा दीवानापन है या मोहब्बत का सुरूर
ये मेरा दीवानापन है या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये तेरी नज़रों का क़सूर
ये मेरा दीवानापन है

दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है तुझसे ही प्यार
दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आये न आये हम करेंगे इंतज़ार

ये मेरा दीवानापन है या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये तेरी नज़रों का क़सूर
ये मेरा दीवानापन है

ऐसे वीराने में एक दिन घुट के मर जाएंगे हम
ऐसे वीराने में एक दिन घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो फिर नहीं आयेंगे हम

ये मेरा दीवानापन है या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये तेरी नज़रों का क़सूर
ये मेरा दीवानापन है
ये मेरा दीवानापन है
……………………………………………..
Ye mera deewanapan hai-Yahudi 1958

Artist: Dilip Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP