Dec 15, 2019

दिल जो हमारा आहें न भरता-नागमणि १९९१

सन १९९१ की फिल्म नागमणि में शिखा स्वरुप और
सुमीत सहगल प्रमुख कलाकार हैं. शिखा स्वरुप अपने
ज़माने की ख्यात सुंदरी हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी
शिखा कुछ ही फिल्मों में नज़र आयीं.

फिल्म के गीत अपने समय में खूब बजे हुए हैं. समीर
के गीत की धुन तैयार की है अन्नू मलिक ने. इसे गाया
है अनुराधा पौडवाल और सुरेश वाडकर ने.

अन्नू मलिक ने फिल्म बाजीगर में झंडे गाड़ने के पहले
इस फिल्म के ज़रिये झंडे का डंडा ज़रूर तैयार कर लिया
था.




गीत के बोल:

दिल जो हमारा आहें न भरता
हो ओ ओ दिल जो हमारा आहें न भरता
तो दुनिया में कोई मुहब्बत न करता
दिल जो हमारा आहें न भरता
दिल जो हमारा आहें न भरता
तो दुनिया में कोई मुहब्बत न करता
दिल जो हमारा आहें न भरता

ना खुशी कोई होती न आँखों में पानी
सज़ा बन गई होती ये ज़िंदगानी
ना खुशी कोई होती न आँखों में पानी
सज़ा बन गई होती ये ज़िंदगानी
सज़ा बन गई होती ये ज़िंदगानी
बिना इसके जो यूं ही जो जीवन गुज़रता
दिल जो हमारा आहें न भरता

मोहब्बत की कीमत लगाई न जाये
ये सौदागरों से खरीदी ना जाये
मोहब्बत की कीमत लगाई न जाये
ये सौदागरों से खरीदी ना जाये
ये सौदागरों से खरीदी ना जाये
न मौसम अगर यूं मचल कर उभरता

दिल जो हमारा आहें न भरता
हो ओ ओ दिल जो हमारा आहें न भरता
तो दुनिया में कोई मुहब्बत न करता
दिल जो हमारा आहें न भरता
………………………………………………
Dil jo hamara aahen na bharta-Naagmani 1991

Artists: Shikha Swaroop, Sumeet Saigal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP