मुहब्बत की है तुम्हारे लिये-सड़क १९९१
इस्तेमाल करते थे ९० के दशक में. मिलेनियम वर्ष
अर्थात २००० के आने के बाद चीज़ों के बदलने की गति
तेज होती चली और अब हर दूसरे साल ये कहना पड़ता
है कि ज़माना कितना बदल गया है.
२०१२ तक आम आदमी को ये नहीं पता था कि जी डी पी
के पहले शब्द जी का अर्थ ग्रॉस है, ग्रास है या गाजर घास
है. अब वो इस पर खुले आम चर्चा करता मिलता है भले
ही इसका मतलब आज भी मालूम ना हो.
बदलाव शायद इसी को कहते हैं. एक अभियांत्रिकी का
छात्र चावल के पेड़ देखने का दावा कर सकता है तो
कुछ भी संभव है. हो सकता है भविष्य में चावल पेड़ पर
उगने शुरू हो जाएँ.
सुनते हैं सड़क फिल्म का युगल गीत कुमार सानू और
अनुराधा पौडवाल का गाया हुआ. समीर के बोलों को
सुरों में ढाला है नदीम श्रवण ने.
गीत के बोल:
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
जान भी दूँगा तुम्हारे लिये
जान भी दूँगा तुम्हारे लिये
बग़ावत की है तुम्हारे लिये
बग़ावत की है तुम्हारे लिये
जान भी दूँगी तुम्हारे लिये
जान भी दूँगी तुम्हारे लिये
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
ख़ुशियों की डफ़ली बजाते रहेंगे
ख़ुशियों की डफ़ली बजाते रहेंगे
सारी उमर यूँ ही गाते रहेंगे
सारी उमर यूँ ही गाते रहेंगे
हो साँसों की सरगम यही गुनगुनाये
साँसों की सरगम यही गुनगुनाये
तुझको कभी ना कोई ग़म सताये
इबादत की है तुम्हारे लिये
इबादत की है तुम्हारे लिये
जान भी दूँगी तुम्हारे लिये
जान भी दूँगी तुम्हारे लिये
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
कश्ती हूँ मैं तू है मेरा किनारा
कश्ती हूँ मैं तू है मेरा किनारा
मुझको तो है सिर्फ़ तेरा सहारा
मुझको तो है सिर्फ़ तेरा सहारा
मैं चन्द्रमा तू मेरी रोशनी है
मैं चन्द्रमा तू मेरी रोशनी है
मेरे लिये जानेमन तू बनी है
हिफाज़त की है तुम्हारे लिये
हिफाज़त की है तुम्हारे लिये
जान भी दूँगा तुम्हारे लिये
जान भी दूँगा तुम्हारे लिये
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
मुझको पता है ना तुझको ख़बर है
मुझको पता है ना तुझको ख़बर है
हमको तो हर पल ज़माने का डर है
हमको तो हर पल ज़माने का डर है
हम वो करेंगे हमें जो है करना
हम वो करेंगे हमें जो है करना
हमको ज़माने की कोई फ़िक़र ना
अदावत की है तुम्हारे लिये
अदावत की है तुम्हारे लिये
जान भी दूँगा तुम्हारे लिये
जान भी दूँगा तुम्हारे लिये
बग़ावत की है तुम्हारे लिये
बग़ावत की है तुम्हारे लिये
जान भी दूँगी तुम्हारे लिये
जान भी दूँगी तुम्हारे लिये
मुहब्बत की है तुम्हारे लिये
बग़ावत की है तुम्हारे लिये
हिफाज़त की है तुम्हारे लिये
इबादत की है तुम्हारे लिये
…………………………………………………….
Muhabbat ki hai-Sadak 1991
Artists: Sanjay Dutt, Pooja Bhatt
0 comments:
Post a Comment