Dec 22, 2019

प्यारा प्यारा है समा-कल्पना १९६०

कजरा मोहब्बत वाला तो हमने सुना है मगर सुरमा
मोहब्बत वाला सुनने को दिल की हसरत अभी बाकी
है.

विश्वजीत पर फिल्माए गए गीत कजरा मोहब्बत वाला
से ये गीत भी याद आ जाता है. दोनों गीतों का संगीत
ओ पी नैयर की देन है मगर गीतकार अलग अलग हैं.
किस्मत फिल्म का गीत एस एच बिहारी का लिखा हुआ
है जब कि ये गीत राजा मेंहदी अली खान का.

इस गीत में कहीं-ले के पहला पहला प्यार भी छुपा हुआ
है. हाँ, वही सी आई डी फिल्म का गीत जो देव आनंद
पर फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

प्यारा प्यारा है समा
सैयां जाते हो कहाँ
प्यारा प्यारा है समा
सैयां जाते हो कहाँ
लिपट गई तेरी बांकी नजरिया
मै तेरे कुर्बान
प्यारा प्यारा है समा
सैयां जाते हो कहाँ

मुखड़े पे हलकी हलकी
लाली गुलाब की
अँखिओं से झांकती है
मस्ती शराब की
मुखड़े पे हलकी हलकी
लाली गुलाब की
अँखिओं से झांकती है
मस्ती शराब की
हो ओ ओ ओ झूमती बहारें लाई
हस्ती शबाब की
कहिये जी कहिये क्या है
मर्ज़ी जनाब की
झूमती बहारें लाई
हस्ती शबाब की
कहिये जी कहिये क्या है
मर्ज़ी जनाब की
आँख शराबी गाल गुलाबी
होठों पर मुस्कान

प्यारा प्यारा है समा
सैयां जाते हो कहाँ
लिपट गई तेरी बांकी नजरिया
मै तेरे कुर्बान
प्यारा प्यारा है समा
ओ सैयां जाते हो कहाँ

कजरा मोहब्बत वाला
अंखियों में डाल के
आई हो कहाँ से ले के
नखरे कमाल के
कजरा मोहब्बत वाला
अंखियों में दाल के

आयी हो कहा से लेके
नखरे कमल के

हो ओ ओ ओ प्यार का खज़ाना हूँ मैं
रखना संभल के
चोर कोई ले न जाये
धोखे में डाल के
प्यार का खज़ाना हूँ मैं
रखना संभल के
चोर कोई ले न जाये
धोखे में डाल के
मुझको लगा ले प्यार के ताले
नन्ही सी हूँ जान

प्यारा प्यारा है समा
सैयां जाते हो कहाँ
लिपट गई तेरी बांकी नजरिया
मै तेरे कुर्बान
प्यारा प्यारा है समा
ओ सैयां जाते हो कहाँ
…………………………………………..
Pyara pyara hai sama-Kalpana 1960

Artists:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP