Dec 14, 2019

तक धिन धिन तक-सड़क १९९१

सन १९९१ की फिल्म सड़क से एक गीत सुनते हैं जो चार
कलाकारों पर फिल्माया गया है मगर इसे गाया केवल तीन
लोगों ने है. इसे संजय दत्त, पूजा भट्ट, दीपक तिजोरी और
नीलिमा अज़ीम पर फिल्माया गया है. हीरो हीरोईन, साइड
किक और साइड किकनी सब मौजूद हैं इस गाने में.

जीवन की आपाधापी और समस्याओं के अम्बार के बीच
थोड़ी सी तक धिन धिन तक अवश्य करते रहना चाहिए. ये
आपको रिफ्रेश कर देती है.

सुनते हैं समीर की रचना जिसका संगीत नदीम श्रवण ने
तैयार किया है. इसे गाया है कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल
और बाबला मेहता ने.



गीत के बोल:

तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
मिलते ही तुझे दिल नाच उठा
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
जीने की तमन्ना जाग उठी हो हो हो
जीने की तमन्ना जाग उठी
इस दिल में क़यामत के दिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
मिलते ही तुझे दिल नाच उठा
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
जीने की तमन्ना जाग उठी हो हो हो
जीने की तमन्ना जाग उठी
इस दिल में क़यामत के दिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक

ऐसा मौसम तो आया न था
ऐसा जादू तो छाया न था
ऐसी चाहत तो पहले न थी
ऐसी हालत तो पहले न थी
ख़ुशियां जाग उठीं मन में
अब न ग़म है जीवन में
जी चाहे के उड़ जाऊं
अम्बर छू के मैं आऊं

हो जीने की तमन्ना जाग उठी हो हो हो
जीने की तमन्ना जाग उठी
इस दिल में क़यामत के दिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
मिलते ही तुझे दिल नाच उठा
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक

दुनिया बदली सी लगने लगी
सोई धड़कन क्यों जगने लगी
रंग मौसम बदलने लगा
मेरा दिल भी मचलने लगा
सच्चा हो गया सपना
मुझको मिल गया अपना
अरमानों की बस्ती में
अब रहना है मस्ती में

हो जीने की तमन्ना जाग उठी हो ओ ओ
जीने की तमन्ना जाग उठी
इस दिल में क़यामत के दिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
मिलते ही तुझे दिल नाच उठा
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
जीने की तमन्ना जाग उठी हो ओ ओ
जीने की तमन्ना जाग उठी
इस दिल में क़यामत के दिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
तक धिन धिन तक
……………………………………………
Tak dhin dhin tak-Sadak 1991

Artists: Sanjay Dutt, Pooja Bhatt, Deepak Tijori, Neelima Azeem

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP