सारी दुनिया से पूछा-मिलन १९५८
की हाय है. वो गीत है फिल्म नौजवान से जिसे लता ने गाया
है और नलिनी जयवंत पर फिल्माया गया है.
एक बार फिर से वही हाय, इस गीत में २-३ बार है, गीतकार
प्रेम धवन हैं, संगीतकार हंसराज बहल. इसे भी लता ने गाया
है. मिलन के गीत-हाय जिया रोये की छाया में लता के ही गाये
इस फिल्म के २ गीत कहीं खो से गए. प्रस्तुत गीत तो आप कई
बार रेडुआ पर सुन चुके होंगे.
नायिका एक छोटे दुधमुंहे बच्चे को ले कर नायक की तलाश में
भटकते हुए ये गीत गा रही है.
गीत के बोल:
सारी दुनिया से पूछा मिला ना निशाँ
चुप रही ये ज़मीं चुप रहा आसमाँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ
सारी दुनिया से पूछा मिला ना निशाँ
चुप रही ये ज़मीं चुप रहा आसमाँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ हाय
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँड़ूँ कहाँ
जबसे तुम दूर हो दूर है ज़िन्दगी
जबसे तुम दूर हो दूर है ज़िन्दगी
फिर भी जीने पे मजबूर है ज़िन्दगी
रह गई बन के मैं
रह गई बन के मैं ग़म भरी दास्ताँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ
किसके दर पे न हम ग़म के मारे गये
किसके दर पे न हम ग़म के मारे गये
सारे आलम में तुझको पुकारे गये
ना तो मंज़िल मिली
ना तो मंज़िल मिली ना मिला कारवाँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ हाय
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ
तिनके चुन चुन के हमने बसाया था घर
तिनके चुन चुन के हमने बसाया था घर
कितने सपनों से हमने सजाया था घर
ना वो तिनके रहे
ना वो तिनके रहे ना रहा आशियाँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ
सारी दुनिया से पूछा मिला ना निशाँ
चुप रही ये ज़मीं चुप रहा आसमाँ
तुझको ढूँढ़ूँ तो ढूँढ़ूँ कहाँ
तुझको ढूँढ़ूँ ओ सजना कहाँ
…………………………………………….
Saari duniya se poochha-Milan 1958
Artist: Nalini Jaywant
0 comments:
Post a Comment