Jan 28, 2020

हम प्यार करेंगे-धुन १९५३

बनाने के लिए कुछ बनाना है. वो फलों वाला बनाना
नहीं, वो तो बना बनाया आता है. उसका रंग और स्तिथि
बदलती रहती है बस. हम तो बॉलीवुड में बनने वाली
तरह तरह की चीज़ों के बारे में ज्यादा बात करते हैं.

फ़िल्मी गीत अक्सर स्तिथि अनुसार बनते हैं-फिल्म में
कहानी की मांग अनुसार. वैसे कहानी की मांग अगर
स्नानघर में गाने की होगी तो कभी कभी उसे रसोई में
फिल्मा दिया जाता है. गीत में अगर साबुन शैम्पू का जिक्र
हो तो उसे बदल कर मिर्ची धनिया करने में कितनी
देर लगती है? किसी किसी कहानी में गीत की ज़रूरत
नहीं होती तो भी उसमें गीत ठूंसे जाते हैं.

दरअसल हम जनता की आदत हो चुकी है बिना गाने
फ़िल्में नहीं भातीं. इसी वजह से हम डाक्यूमेंट्री जैसी
फ़िल्में नहीं देखते. एक समय जबरन सिनेमा घर वाले
दिखला दिया करते थे फिल्मों के शुरू में और इंटरवल
में वरना पब्लिक तो वो चीज़ देखना ज्यादा पसंद करती
है जिसमें दिमाग कम खपाना पड़े.

एक दूसरे किस्म का वर्ग भी है जो क्या देखना है
क्यों देखना है कब तक देखना है इन बातों पर दिमाग
नहीं खपाते. कृषि दर्शन के ज़माने से हमें ऐसे प्राणी
मिलना शुरू हो गए जो एकटक टेलेविज़न स्क्रीन की
तरफ ऐसे देखते थे मानो उसमें से असली फसल
निकल के आने वाली हो. उडती मक्खी उनकी नाक
में से घुस के मुंह से निकल जाया करती और मजाल
कि थोबडा ज़रा भी हिल जाए.

आज का गीत सुनते हैं जिसमें धुन के पक्के लोग
कुछ कर रहे हैं या करने का उपक्रम तो हो ही रहा है.
भरत व्यास ने फिल्म का शीर्षक गीत में ला दिया है.
ऐसे गीत भरत व्यास की कलम से कम ही निकले होंगे.
इस गीत को हेमंत कुमार और लता मंगेशकर ने गाया
है मदन मोहन की धुन पर.



गीत के बोल:

हम प्यार करेंगे हम प्यार करेंगे
हम लड़ के झगड़ के भी प्यार करेंगे
एक बार करेंगे दो बार करेंगे
सौ बार सौ बार सौ बार करेंगे
हम प्यार करेंगे हम प्यार करेंगे

गर सारे सारे दिन हम आ न सके
गर सारे सारे दिन हम आ न सके
वादा कर के भी अपना निभा न सके
वादा कर के भी अपना निभा न सके
सारी सारी रात तेरा इंतज़ार करेंगे
सारी सारी रात तेरा इंतज़ार करेंगे
एक बार करेंगे दो बार करेंगे
सौ बार सौ बार सौ बार करेंगे

हम प्यार करेंगे हम प्यार करेंगे

हम लाज के मारे मर जायेंगे
हम लाज के मारे मर जायेंगे
पर सामने न तेरे कभी आयेंगे
पर सामने न तेरे कभी आयेंगे
छुप छुप के तेरा दीदार करेंगे
छुप छुप के तेरा दीदार करेंगे
एक बार करेंगे दो बार करेंगे
सौ बार सौ बार सौ बार करेंगे

हम प्यार करेंगे हम प्यार करेंगे

हमें लगे हैं बड़ा इस दुनिया के डर
कहीं प्यार को हमारे लग जाये न नज़र
हमें लगे हैं बड़ा इस दुनिया के डर
कहीं प्यार को हमारे लग जाये न नज़र
हम चोरी-चोरी यूँ ही तक़रार करेंगे
हम चोरी-चोरी यूँ ही तक़रार करेंगे
एक बार करेंगे दो बार करेंगे
सौ बार सौ बार सौ बार करेंगे

हम प्यार करेंगे हम प्यार करेंगे
हम लड़ के झगड़ के भी प्याज करेंगे
एक बार करेंगे दो बार करेंगे
सौ बार सौ बार सौ बार करेंगे
हम प्यार करेंगे हम प्यार करेंगे
……………………………………………………..
Ham pyar karenge-Dhun 1953

Artists:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP