Feb 10, 2020

जाँ मेरी जान-ए-जाना-तक्षक १९९९

समय समय पर हमने आपको ढिशुम ढिशुम सोंग्स
सुनवाए हैं जिनमें गाने के साथ साथ रिदमिक दंगल
या लड़ाई वगैरह चलती है. उसी कड़ी-दाल में आज एक
गीत सुनिए फिल्म तक्षक से. इसमें गोलियों की आवाजें
भरपूर हैं.

गाने में क्या हो रहा है उसमें दिमाग ना खपायें तो भी
चलेगा. इसे हेमा सरदेसाई और कोरस ने गाया है. इस
गीत के रचयिता हैं महबूब और इसका संगीत तैयार किया
हैं ए आर रहमान ने.



गीत के बोल:

जाँ मेरी जाने जाना संग संग चलें कहीं
जाँ मेरी हा आ आ आ आ
जाँ मेरी जाने जाना संग संग चलें कहीं
जाँ मेरी जाने जाना संग संग चलें कहीं
हाथों में हाथ तुम मेरे साथ रुकें ना हम कहीं
हाथों में हाथ तुम मेरे साथ रुकें ना हम कहीं

टिमटिमटिमाते तारे मिल के देते हैं रोशनी
जगमग जगमग जगमग जुगनू चमकायें रात हसीं
टिम टिम टिम टिम टिम टिम तारे दें रोशनी
जगमग जग जगमग जग जुगनू से रात हसीं
तो झिलमिलायें उस तरह टिमटिमायें उस तरह
हम तुम भी मिल के क्यूँ ना जगमगायें ज़िंदगी

जाँ मेरी हा आ आ आ आ
जाँ मेरी जाने जाना संग संग चलें कहीं

तिनके जुड़ें तो बनता है आशियाना
बूँदें भरे हैं सागर का पैमाना
बस उसी तरह से
हाँ बस उसी तरह से अपने दिल मिलें
तो मौसम हो जाये आशिक़ाना

अपने होंठों पे है हरदम मीठा मीठा इक तराना
यारों अपना दिल बड़ा है शायराना शायराना

जाँ मेरी जाने जाना संग संग चलें कहीं
चलें कहीं
हाथों में हाथ तुम मेरे साथ रुकें ना हम कहीं

आ वाऊ व्हे ऐ ऐ व्हे ऐ ऐ
ये आ आ आ आ
आ हा हा हा हा हा हा

हमें पता है एक आग है उधर भी
हमें पता है
पहुँची है जिसकी आँच तो इधर भी
हमको पता है एक आग है उधर भी
पहुँची है जिसकी आँच तो इधर भी
आसरा जले हम
आसरा जले दोनों के इश्क़ मिलें
तो रोशन हो जाये ये जहाँ भी
ये जहाँ भी
शोला शोला भड़के ज़रा
ज़र्रा ज़र्रा चमके ज़रा
जिया जिया सुलगे ज़रा
रुआँ रुआँ दमके ज़रा

जाँ मेरी जाँ मेरी जाने जाना जाने जाना
संग संग चलें कहीं संग संग चलें कहीं
हाथों में हाथ हाथों में हाथ
तुम मेरे साथ तुम मेरे साथ
रुकें ना हम कहीं रुकें ना हम कहीं
………………………………………………………..
Jaan meri jaane janaa sang sang-Takshak 1999

Artists: A heroine, Ajay Devgan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP