Feb 9, 2020

प्यार नगमा है-ज़मीन आसमान १९८४

प्यार क्या है-ऐसे बोल वाले या जिन गीतों के
मुखड़े में ऐसे शब्द आते हैं हमने आपने खूब सुने
हैं. प्यार की परिभाषा के निर्धारण में ऐसे जुमले
बड़े काम आते हैं.

प्यार एक बुखार है तो कभी ये आम का अचार है.
किसी ने कहा-ये खट्टा-मीठा भी होता है. प्यार न
हुआ पकी हुई केरी या इमली हो गई.

सुनते हैं अनजान का लिखा हुआ गीत सन १९८४ की
फिल्म ज़मीन आसमान से. इसे आशा भोंसले और
स्वयं संगीतकार ने गाया है.

ये है तमाचा सोंग. गीत के अंत में नायक के गालों
पर छपाई हो जाती है. 



गीत के बोल:

हो प्यार नगमा है प्यार सरगम है
प्यार नगमा है प्यार सरगम है
ये तराना सदियों पुराना फिर भी लगे नया
हो प्यार नगमा है प्यार सरगम है
ये तराना सदियों पुराना फिर भी लगे नया
प्यार नगमा है प्यार सरगम है
हो ओ ओ ओ प्यार नगमा है प्यार सरगम है

जब दिल हुए जवां आँखें मिली जहां
आँखों ही आँखों में छलका कोई नशा
हो ओ ओ ओ जब दिल हुए जवां आँखें मिली जहां
आँखों ही आँखों में छलका कोई नशा
प्यार सकी है प्यार पागल है
जिसने है पिया उसको है पता इसमें नशा है क्या
हो ओ ओ ओ प्यार नगमा है प्यार सरगम है

दुनिया लगे हंसी प्यारा लगे समा
बाहों में झूमे जो साथी कोई यहाँ
हो दुनिया लगे हंसी प्यारा लगे समा
बाहों में झूमे जो साथी कोई यहाँ
प्यार जन्नत है प्यार राहत है
जिसको है मिला उसको है पता इसमें मज़ा है क्या
हो प्यार नगमा है प्यार सरगम है

प्यार अच्छा है प्यार प्यारा है
अरे प्यार अच्छा है हाँ हाँ ना प्यार प्यारा है
जिसने ना किया उसको क्या पता होता है प्यार क्या
अरे प्यार अच्छा है अरे प्यार प्यारा है

आहें कोई भरे अरे कोई जिए मरे
लोगों पे होता है इसका असर कहाँ
अरे कब तक उठायें गम क्या क्या सहें सितम
दीवाने दिल की कोई कीमत नहीं यहाँ
अरे प्यार अच्छा है प्यार प्यारा है
हाँ हाँ ना प्यार अच्छा है अरे प्यार प्यारा है
जिसने ना किया उसको क्या पता होता है प्यार क्या
हे हे हे हे प्यार अच्छा है अरे प्यार प्यारा है
प्यार अच्छा है
…………………………………………………………
Pyar nagma hai-Zameen Aasman 1984

Artists: Kalpana Iyer, Sanjay Dutt

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP