Feb 3, 2020

मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा-तराना १९७९

सुन्दर सफ़ेद घोड़े को फिल्म में देखे कई दिन
हो गए हैं. सफ़ेद घोड़े वाले गीत कुछ रेयर हैं.
आज देखते हैं सुन्दर प्यारा सा सफ़ेद घोडा जिसके
साथ सांवला हीरो है.

सन १९७९ की फिल्म तराना में सफ़ेद घोडा है
जो आपको इस गीत के शुरू में दिखलाई देगा.
हां, साथ में नायक नायिका तो दिखेंगे ही. नायक
गाना गा रहा है अतः उसका दिखाई देना तो सबसे
ज्यादा ज़रूरी है.

गीत तिलकराज थापर ने लिखा है जिसका संगीत
तैयार किया है राम लक्ष्मण ने और शैलेन्द्र सिंह
इसे गा रहे हैं.



गीत के बोल:

तेरी यादों के चिरागों का उजाला है यहाँ
वरना दुनिया में अंधेरों के सिवा कुछ भी नहीं

दिलरुबा दिलरुबा ओ मेरी दिलरुबा
मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा
मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा
रस्म-ए-वफ़ा को निभाना पड़ेगा
मेरी दिलरुबा
मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा

कोई हो जो आहट धडकता है दिल
उठी आरजू तू फिर आ के मिल
कोई हो जो आहट धडकता है दिल
उठी आरजू तू फिर आ के मिल
तुझे नाज़-ए-मौसम उठा पड़ेगा

मेरी दिलरुबा
मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा

ज़माने से ये प्यार ऊंचा रहे
क़यामत तलक ये ज़माना कहे
ज़माने से ये प्यार ऊंचा रहे
क़यामत तलक ये ज़माना कहे
ज़माने को सर भी झुकना पड़ेगा

मेरी दिलरुबा
आ आ आ आ आ आ आ आ
……………………………………………….
Meri dilruba tujhko aana padega-Tarana 1979

Artists: Mithun, Ranjeeta, Jayshri T, White Horse

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP