दिल को तुम्हारी याद ने-मेरी कहानी १९४८
में कई विचार आने लगते हैं गीतों के बोलों को ले कर.
क्या इस बोल पर गीत बना है, फलाना शब्द कौन से
गीत में आया है?
हिलाना शब्द का ज्यादा प्रयोग गीतों में नहीं हुआ है.
इस शब्द को मुखड़े में इस्तेमाल किया गया है १९४८
की फिल्म मेरी कहानी के गीत में जिसे सुरेन्द्र ने
गाया है. अंजुम पीलीभीती से इसे लिखा है और धुन
तैयार की है के दत्ता उर्फ दत्ता कोरगांवकर ने.
गीत के बोल:
दिल को तुम्हारी याद ने आ कर हिला दिया
आ कर हिला दिया
अरमाँ जो सो चुके थे उन्हें फिर जगा दिया
अरमाँ जो सो चुके थे उन्हें फिर जगा दिया
उन्हें फिर जगा दिया
दिल को तुम्हारी याद ने आ कर हिला दिया
आ कर हिला दिया
हमदर्द जब बने थे तुम्हीं दिल के दर्द के
बेदर्द बन के क्यूँ मेरे दिल को दुखा दिया
दिल को दुखा दिया
दिल को तुम्हारी याद ने आ कर हिला दिया
आ कर हिला दिया
मेरी ज़रा सी भूल की इतनी बड़ी सज़ा
आँसू बना के दिल को नज़र से गिरा दिया
नज़र से गिरा दिया
आँखों से दूर हो के भी रहते हो दिल के पास
रहते हो दिल के पास
तुमने तो ज़िंदगी को तमाशा बना दिया
तमाशा बना दिया
दिल को तुम्हारी याद ने आ कर हिला दिया
.....................................................
Dil ko tumhari yaad ne-Meri kahani 1948
Artist:
0 comments:
Post a Comment