Mar 1, 2020

निगाहें यार ने कुछ ऐसा-दिल आखिर दिल है १९८२

फिल्म इंडस्ट्री के कुछ टेस्टिंग एन्विल हैं जिनके साथ
काम कर के कलाकार और गायक अपने आप को
सौभाग्यशाली समझते हैं. खय्याम और जयदेव ऐसे
दो नाम हैं जिन्होंने थोडा लीक से अलग हट के काम
भी किया है. इनमें से जयदेव के पास तो लीक से
हटी हुई और पटरी से उतरी ही कहानियां ही ज्यादा
आयीं.

सुरेश वाडकर से जयदेव ने एक गाना गवाया था फिल्म
गमन में. खय्याम के खेमे में नंबर लगा वाडकर का
१९८२ की फिल्म दिल आखिर दिल है में. इसमें उन्हें
एक गाना गाने का मौका मिला. सुरेश वाडकर एक
ट्रेंड सिंगर हैं जिन्हें रागदारी की जानकारी भी है.
इस समय तक चल चमेली बाग में मेवा खिलाऊँगा
गीत भी आ चुका था जिससे सुरेश वाडकर को काफी
लोकप्रियता हासिल हुई.

नक्श लायलपुरी की रचना है और मेरा ख्याल गलत
नहीं है तो इसे परदे पर नसीरूदीन शाह पर फिल्माया
गया है.



गीत के बोल:

निगाहे यार ने
निगाहे यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया
निगाहे यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
निगाहे यार ने
निगाहे यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया

हसीं रात है तू मेरे साथ है
मैं क्यूँ न चूम लूं घटायें ज़ुल्फ़ की
मैं तुझमें खो गया दीवाना हो गया
के मुझको ले उड़ी हवाएं ज़ुल्फ़ की
महकते गेसुओं
महकते गेसुओं ने सैन किस कदर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
निगाहे यार ने
निगाहे यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया

मिली जो उसना की ज़रा सी रौशनी
बुझे बुझे से ख्वाब जगमगा उठे
जो प्यार मिल गया ये दिल संभल गया
उदास होंठ फिर से गुनगुना उठे
लबों ने प्यार से
लबों ने प्यार से ये नगमा-ए-सहर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
निगाहे यार ने
निगाहे यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया

ये मेरा दिल कहे तू हमकदम रहे
जहाँ भी ले चले वफ़ा के रास्ते
किसी भी मोड़ पर अकेला छोड़ कर
चले ना जाना तू खुदा के वास्ते
मुझे नसीब ने
मुझे नसीब ने इक प्यारा हमसफ़र दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
निगाहे यार ने
निगाहे यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया

निगाहे यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
गुलों का रंग मेरी जिंदगी में भर दिया
निगाहे यार ने
निगाहे यार ने कुछ ऐसा जादू कर दिया
……………………………………………….
Nigaahe yaar ne kuchh aisa-Dil aakhir dil hai 1982

Artists: Naseeruddin Shaf, Parveen Babi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP