Mar 29, 2020

सुनिये जनाब बोलो मेमसाब-हनीमून १९९२

नायक और नायिका होटल में खाने जाते हैं. कहानी
में ये शादी के पहले का वाकया है. पुलाव परोसने के
साथ ही नायिका ख्यालों में खो जाती है. क्या वो ये
सोच रही है कि जो आर्डर किया है कम है और इसे
नायक को ही खाने दूं. या वो ये सोच रही है डॉक्टर
ने उसे तली भुनी चीज़ें खाने को मना किया है क्यूंकि
चेहरे पर कील मुहांसे बहुत हो रहे थे, इसलिए दूर
रहो ऐसे खाने से.

आगे उसके चेहरे के भाव बदलते हैं और स्थाई से
हो जाते हैं जिनमें आश्चर्य भी है थोडा सा. क्या
उसके दिमाग में ये बात आ रही है-कितने दिन से
भूखा है गपागप खा रहा है. मुर्गे की टांगें और सलाद
की प्लेटें साथ रखी है. छुरी कांटे से कोई चावल तो
खाता नहीं. एक ज़माने मं होटल वाले काफी उदार थे
और सलाद भरपूर दिया करते थे खाने के साथ. ये
सलाद की प्लेट अलग से आर्डर की गयी है इसलिए
इतना है.

यार ये खाना खाने के साथ पब्लिक क्या कपड़े भी
साथ ले जाती है. खाने के बाद कपड़े बदल के कोई
नाचता है क्या? अबे चावल में ऐसा क्या था के पचा
नहीं और नाचने के बाद टेनिस भी खेलना पड़ गया.
पीट सैम्प्रास के फैन दोनों केवल बैकहैंड शॉट ही लगा
रहे हैं.

आगे टेलीफोन का सदुपयोग हो रहा है उस पर हमें
कोई कमेन्ट नहीं करना. गीत में आगे उम्र साथ गुज़ार
चुके साथियों के लिए एक सन्देश भी है.

गीत एम जी हशमत का है और इसकी धुन तैयार की
आनंद मिलिंद ने जिसे अभिजीत और साधना सरगम
ने गाया है.




गीत के बोल:

सुनिये जनाब बोलो मेमसाब चोरी हुआ मेरा दिल
सुनिये जनाब बोलो मेमसाब चोरी हुआ मेरा दिल
आँखों की तलाशी दो शायद वहां जाये मिल
आँखों की तलाशी दो शायद वहां जाये मिल

सुनो मेमसाब कहिये जनाब चोरी हुआ तेरा दिल
सुनो मेमसाब कहिये जनाब चोरी हुआ तेरा दिल
मैं दिल का चोर नहीं किसने चुराया तेरा दिल
मैं दिल का चोर नहीं किसने चुराया तेरा दिल

ये तो बताओ क्या मुझसे पहले कहीं किसी से मिली हो तुम
ये तो बताओ क्या मुझसे पहले कहीं किसी से मिली हो तुम
मुझे तो कोई मिला नहीं है मिले हो तो बस मिले हो तुम
इसलिए मुझ पर ही शक तेरा जाता है
देखते ही तुमको दिल मचल जाता है
सच है पहले तो तुमने चुराया मेरा दिल

सुनो मेमसाब कहिये जनाब चोरी हुआ मेरा दिल
आँखों की तलाशी दो शायद वहां जाये मिल
आँखों की तलाशी दो शायद वहां जाये मिल

दिल तेरा चोरी दिल मेरा चोरी दोनों परेशान हैं दिल से
दिल तेरा चोरी दिल मेरा चोरी दोनों परेशान हैं दिल से
क्यूँ ना मिटा दें ये पर्सेहानी एक दूसरे से हम मिल के
इन आँखों में तेरी तस्वीर नज़र आती है
मुझको इसमें अपनी तकदीर नज़र आती है
फिर क्यूँ जुदा हैं जब एक है अपनी मंज़िल
सुनिये जनाब बोलो मेमसाब चोरी हुआ मेरा दिल
सुनो मेमसाब कहिये जनाब चोरी हुआ मेरा दिल
आँखों की तलाशी दो शायद वहां जाये मिल
आँखों की तलाशी दो शायद वहां जाये मिल
…………………………………………………..
Suniye janaab-Honeymoon 1992

Artists: Rishi Kapoor, Varsha Usgaonkar

2 comments:

AMfan,  March 31, 2020 at 11:07 AM  

आनंद मिलिंद ने इसी धुन को फिल्म के एक और गाने में
इस्तेमाल किया है,आधा तेरा दिल आधा मेरा दिल

Geetsangeet April 5, 2020 at 10:53 PM  

हाँ. फिल्म में मुझे दूसरा वाला नज़र नहीं आया. एक बार फ़िर
से देखता हूँ फिल्म को.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP