तुझसे मुझे प्यार-गीत १९९२
रूप में हो मन को आनंदित करता है. चाहे मुंह से हो
या नाक से हो, हर प्रकार के गायन के अपने मुरीद हैं.
गीत में सेक्सोफोन का सुन्दर प्रयोग हुआ है. शांत सा
गीत है. इन्दीवर के बोल हैं और बप्पी लहरी का संगीत.
इसे अलका याग्निक और कुमार सानू ने गाया है.
गीत के बोल:
तुझसे मुझे प्यार था प्यार है प्यार है
तेरे लिए दिल मेरा कबसे बेकरार है
हाँ तुझसे मुझे प्यार था प्यार है प्यार है
तेरे लिए दिल मेरा कबसे बेकरार है
मैं तेरी तू मेरा
तू मेरी मैं तेरा
प्यार से मुझे देखो ना सनम
मर जायेंगे खा के कसम
हो प्यार से मुझे देखो ना सनम
मर जायेंगे खा के कसम
मरने की बातें ना कर
मिलने के दिन अब तो आये हैं
जिनके लिए दिल मेरा कब से बेक़रार है
मैं तेरी तू मेरा
तुझसे मुझे प्यार था प्यार है प्यार है
तेरे लिए दिल मेरा कब से बेकरार है
तू मेरी मैं तेरा
छोड़ो ये शर्म आँखें न चुरा
बाहों में तो आ गले से लगा
हो छोड़ो ये शर्म आँखें न चुरा
बाहों में तो आ गले से लगा
मिल के ना अब हों जुदा
एक दूजे में यूँ खो जाएँ हम
इसके लिए दिल मेरा कब से बेकरार है
तू मेरी मैं तेरा
तुझसे मुझे प्यार था प्यार है प्यार है
हाँ तेरे लिए दिल मेरा कब से बेकरार है
मैं तेरी तू मेरा
तू मेरी मैं तेरा
………………………………………………
Tujhse mujhe pyar hai-Geet 1992
Artists: Avinash Wadhwan, Divya Bharti
0 comments:
Post a Comment