ओ जी ओ जी छोडो भी दुपट्टा-चम्पाकली १९५७
हैं सन १९५७ की फिल्म चम्पाकली से.
छेड़ छाड़ हर युग की फिल्मों में दिखलाई देती है.
इसका स्वरुप समय के साथ साथ बदलता चला.
छेड़ छाड़ और छिछोरियाई में अंतर है और इसे भी
हमने फिल्मों के माध्यम से ज्यादा समझा.
सुनते हैं राजेंद्र कृष्ण की रचना जिसका संगीत तैयार
किया है हेमंत कुमार ने और इसे लता मंगेशकर
संग स्वयं संगीतकार ने गाया है. पर्यावरण प्रेमी गीत
है ये इसमें आपको ढेर सारी भेडें भी दिखलाई देंगी
जिन्हें देख के आपको लगेगा नायक नायिका के
हिलने डुलने की गति जयादा है. हर चीज़ कम्पेरेटिव
जो है.
गीत के बोल:
ओ जी ओ जी छोड़ो भी दुपट्टा मेरा जादूगर बालमा
ओ जी ओ जी छोड़ो भी दुपट्टा मेरा जादूगर बालमा
ना जी ना जी हमें मजबूर करें नैना तेरे ज़ालिमा
ओ जी ओ जी छोड़ो भी दुपट्टा मेरा जादूगर बालमा
जादूगर बालमा
देखो मेरे नैनों को न देना इल्ज़ाम
नहीं देना इल्ज़ाम जी
गली गली कहीँ हो न जाऊँ बदनाम
हो न जाऊँ बदनाम जी
देखो मेरे नैनों को न देना इल्ज़ाम
नहीं देना इल्ज़ाम जी
गली गली कहीँ हो न जाऊँ बदनाम
हो न जाऊँ बदनाम जी
हाँ जी हाँ जी तुझे मशहूर करे नैना तेरे ज़ालमा
ओ जी ओ जी छोड़ो भी दुपट्टा मेरा जादूगर बालमा
जादूगर बालमा
बोलो कैसे रखूँ मैं ये मुखड़ा छुपाय के
छुपेगा न चाँद का ये टुकड़ा छुपाये से
बोलो कैसे रखूँ मैं ये मुखड़ा छुपाय के
छुपेगा न चाँद का ये टुकड़ा छुपाये से
ये चाँद का टुकड़ा छुपाये से
लो जी लो जी नित नये छेड़ करे जादूगर बालमा
ना जी ना जी हमें मजबूर करें नैना तेरे ज़ालिमा
ओ जी ओ जी छोड़ो भी दुपट्टा मेरा जादूगर बालमा
जादूगर बालमा
…………………………………………….
O ji chhodo ji-Champakali 1957
Artists: Bharat Bhushan, Suchitra Sen, Shubha Khote
0 comments:
Post a Comment