May 26, 2020

बच के तू रहना...खल्लास-कंपनी २००२

सन २००२ की फिल्म कंपनी रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित
एक सफल फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर सफलता अर्जित करने
वाली इस फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं दक्षिण भारतीय सिनेमा
की नामचीन हस्ती मोहनलाल, अजय देवगन, मनीषा कोइराला,
विवेक ओबेरॉय, सीमा बिश्वास, ईशा कोप्पिकर और अन्य.

गौरतलब है मोहनलाल की ये पहली हिंदी फिल्म है आज के
समय में मोहनलाल की कई फ़िल्में हिंदी में डब हो कर
देखने के लिए उपलब्ध हैं. मोहनलाल प्रतिभाशाली अभिनेता
हैं और वे तरह तरह के रोल कर चुके हैं दक्षिण के सिनेमा में.

गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड थीम पर सत्या के बाद रामगोपाल वर्मा
की ये दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म में अजय देवगन और नए
अभिनेता विवेक ओबेरॉय के अभिनय की काफ़ी प्रशंसा हुई और
उन्हें फिल्मफेयर के पुरस्कार भी मिले.

व्यावसायिक दृष्टि से सफल इस फिल्म की नई पीढ़ी के समीक्षकों
और नई फिल्म के शौकीनों ने काफ़ी तारीफ की. देखने वालों का
कहना है कि कुछ अलग हट के और रियलिस्टिक जैसा देखने को
मिला.

फिल्म की एक और उल्लखनीय बात है और वो है इसका ये
गाना जो आज आपको सुनवा रहे हैं-खल्लास. ईशा कोप्पिकर
को गीत से काफ़ी लोकप्रियता मिली और उन्हें खल्लास गर्ल
के रूप में पहचाना जाने लगा. गीत भी अपने समय में काफ़ी
सुना गया. झलक दिखला जा फेम गणेश हेगड़े ने इस गीत का
फिल्मंकान किया था.

नितिन रैकवार ने गीत लिखा है और संदीप चौटा ने धुन तैयार
की है. आशा भोंसले, सपना अवस्थी और सुदेश भोंसले ने इसे
गाया है. गीत में आर डी बर्मन की याद ताज़ा करवाने का भरसक
प्रयत्न किया है सुदेश भोंसले ने.




गीत के बोल:

बच के तू रहना रे बच के तू रहना
नहीं दूजा मौक़ा मिलेगा संभलना
हे बच के तू रहना रे बच के तू रहना
नहीं दूजा मौक़ा मिलेगा संभलना
कहीं भी छुपा हो तुझे ढूँढ लेगा
ये है इश्क़ समझा तुझे कर ही देगा
खल्लास ए खल्लास ए हे खल्लास ए ए ए ए एखल्लास

बच के तू रहना रे बच के तू रहना
नहीं दूजा मौक़ा मिलेगा संभलना
कहीं भी छुपा हो तुझे ढूँढ लेगा
ये है इश्क़ समझा तुझे कर ही देगा
खल्लास द र र र खल्लास

नज़रों की क़ैद में तू जो आ गया समझ ले
इक बार फंस गया तो तू फंस गया समझ ले
नज़रों की क़ैद में तू जो आ गया समझ ले
इक बार फंस गया तो तू फंस गया समझ ले

नहीं तेरे जैसा कोई भी निशाना
नहीं तेरे जैसा कोई भी निशाना
हाँ बच के तू रहना रे बच के तू रहना
तू खिंचा चला आयेगा बस यहीं पे
ये है रोग ऐसा अगर हो गया तो खल्लास
हे खल्लास हे ए ए ए खल्लास ए खल्लास

जीना है तेरा मुश्किल तू मर गया समझ ले
मरना भी तेरा मुश्किल तू वो कर गया समझ ले
हे हे हे
जीना है तेरा मुश्किल तू मर गया समझ ले
मरना भी तेरा मुश्किल तू वो कर गया समझ ले
जहाँ में तेरा बस यही है ठिकाना
हे जहाँ में तेरा बस यही है ठिकाना
बच के तू रहना रे बच के तू रहना
ये वो रास्ता है जहाँ मुड़ना मुश्किल
ये वो दास्तां है शुरू हो गई तो खल्लास
हे हे ए खल्लास
दी रा रा रा रा खल्लास
हा हा हा अरे बुजदिल खल्लास

बच के तू रहना रे बच के तू रहना
नहीं दूजा मौक़ा मिलेगा संभलना
हे बच के तू रहना रे बच के तू रहना
नहीं दूजा मौक़ा मिलेगा संभलना
नहीं दूजा मौक़ा मिलेगा संभलना
कहीं भी छुपा हो तुझे ढूँढ लेगा
ये है इश्क़ समझा तुझे कर ही देगा
खल्लास हे ए खल्लास हे हे हे हे खल्लास
खल्लास एकदम खल्लास
…………………………………………
Bach ke too rehna re-Company 2002

Artists: Isha Koppikar, Ajay Devgan, Vivek Oberoi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP