तू जाने ना-अजब प्रेम की गज़ब कहानी २००९
आतिफ असलम की आवाज़ में. गीत ख्यालों में चल रहा
है और ख्यालों की कोई सीमा या बंदिश नहीं होती. वो
रोम के कोलेसियम में जा सकता है तो दूसरे की क्षण वो
बर्फीले रेगिस्तान में सफ़ेद भालुओं से गले लग सकता है.
गीत में एक चीज़ दिखलाई गयी है टूटे तारे को देख कर
इच्छा करना. कहते हैं इस वक्त जो माँगा जाये वो प्राप्त हो
जाता है. प्रकृति उसकी व्यवस्था करती है आपके लिए.
विज्ञान के हिसाब से जो तारों की चमक हम वर्त्तमान में
देख रहे होते हैं उसे प्रकट हुए जाने कितने साल बीत चुके
होते हैं. प्रकाश को धरती तक आने में लगने वाले समय
की गणना करें तो ये सैकड़ों साल तक हो सकता है.
दो स्टाईल्स की गायकी का संगम है इस गीत में. एक
तो नॉर्मल वाली और दूसरी आतिफ असलम की टिपिकल.
आतिफ असलम के अलावा जो दूसरी आवाजें हैं इस गीत
में उनका कोई जिक्र नहीं है विवरण में.
गीत इरशाद कामिल का है और संगीत प्रीतम का.
गीत के बोल:
कैसे बतायें क्यूँ तुझको चाहे यारा बता न पायें
बातें दिलों की देखो जो बाकी आँखें तुझे समझाये
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
मिल के भी हम न मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने हैं पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बतायें क्यूँ तुझको चाहे यारा बता न पायें
बातें दिलों की देखो जो बाकी आँखें तुझे समझाये
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलता तुमसे हू-ब-हू
ओ ओ ओ
जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह
हुये तुम जो दिल की आरजू
तुम पास हो के भी तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
जाने ना जाने ना जाने ना जाने ना
ख्यालों में लाखों बातें यूं तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
हो ओ ओ हुए न बेगाने भी तुम हो के और के
देखो तुम न मेरे ही बने
अफ़सोस होता है दिल भी ये रोता है
सपने संजोता है पगला हुआ
सोचे ये हम थे मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने हैं पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बतायें क्यूँ तुझको चाहे यारा बता न पायें
बातें दिलों की देखो जो बाकी आँखें तुझे समझाये
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
………………………………………………………………..
Too jaane na-Ajab prem ki ghazab kahani 2009
Artists: Ranveer Kapoor, Katrina Kaif
0 comments:
Post a Comment