कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी-परिंदा १९८९
और शैलेन्द्र सिंह का गाया हुआ. इसे खुर्शीद हल्लौरी ने लिखा है
और इसकी धुन तैयार की है आर डी बर्मन ने.
फिल्म परिंदा का निर्माण और निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया
है. परिंदा फिल्म की एडिटिंग रेणु सलूजा ने की थी जिसके लिये
उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. आज रेणु सलूजा का जन्मदिन है.
फिल्म के लिए दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार नाना पाटेकर को मिला था.
फिल्मफेयर में फिल्म को पांच पुरस्कार मिले. रेणु सलूजा को
एडिटिंग के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला.
बाकी की बात कल करेंगे, फिलहाल गाना सुनते हैं इस फिल्म से.
गीत के बोल:
कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी
जो यार की ख़ुशी वो ख़ुशी है हमारी
एक दिन ज़रूर हमको मेहनत का फल मिलेगा
हम कामयाब होंगे दुनिया से गम हटेगा
जब ये अमन रहेगा
सबकी ख़ुशी में होगी यारों ख़ुशी हमारी
जो यार की ख़ुशी वो ख़ुशी है हमारी
सीढ़ी सच्ची राहें अपनाना चाहते हैं
कुछ बन के इस जहां को दिखलाना चाहते हैं
दिखलाना चाहते हैं
ताकत से डरेगा हर आदमी हमारी
दुनिया को जीतने की सादगी हमारी
जो यार की ख़ुशी वो ख़ुशी है हमारी
दिल कहता है मुझसे ऐसा भी कोई आये
जो प्यार से ये कह के मुझको गले लगाये
मुझको गले लगाये
चाँद मैं तुम्हारा तू चाँदनी हमारी
चाँद मैं तुम्हारा तू चाँदनी हमारी
जो यार की ख़ुशी वो ख़ुशी है हमारी
बढ़े हुए कदम ये हरगिज़ नहीं रुकेंगे
काटेंगे साथ जीवन जब यार से मिलेंगे
जब यार से मिलेंगे
ज़िन्दगी हम उसकी वो ज़िन्दगी हमारी
ज़िन्दगी हम उसकी वो ज़िन्दगी हमारी
जो यार की ख़ुशी वो ख़ुशी है हमारी
कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी
जो यार की ख़ुशी वो ख़ुशी है हमारी
……………………………………………
Kitni hai pyari pyari-Parinda 1989
Artists: Jackie Shroff, Anil Kapoor, Anupam Kher
0 comments:
Post a Comment