Jul 3, 2020

सुनिए ज़रा देखिये न-गीता मेरा नाम १९७४

ये साल बॉलीवुड के लिए काफी झटके देने वाला रहा है और
अभी साल के छः महीने ही बीते हैं. कोविड-१९ की वजह से
तो उद्योग में काफी मंदी हो चली थी जो अब धीरे धीरे लाईन
पर आ रहा है मगर कलाकारों के बिछड़ने का सिलसिला जारी
है.

बॉलीवुड से एक और शख्सियत ने विदा ले ली. फिल्म उद्योग
में काफी लंबे संघर्ष के बाद कामयाब और प्रसिद्ध हुईं, जुझारू
कोरियोग्राफर सरोज खान अलविदा कह गयीं.

आज एक गाना सुनते हैं और देखते हैं साधना अभिनीत फिल्म
गीता मेरा नाम से. सरोज खान की बतौर स्वतंत्र कोरियोग्राफर
ये पहली फिल्म है.

प्रस्तुत गीत अपने समय का एक बेहद लोकप्रिय गीत है. इसे
राजेंद्र कृष्ण ने लिखा है और धुन तैयार की है लक्ष्मी प्यारे ने.




गीत के बोल:

आसान है, सुनिए तो समझ
आ जायेंगे और हो सकता है
याद भी हो जाएँ.
..........................................................
Suniya zara dekhiye na-Geeta Mera Naam 1974

Artists: Sadhana, Feroz Khan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP