Jul 28, 2020

वादा भूल न जाना-जलते बदन १९७३

हिंदी फिल्म जगत या बॉलीवुड से इस साल रुखसत होने
वाली शख्सियतों में एक नाम और जुड गया आज. गुज़रे
ज़माने की मशहूर नायिका कुमकुम भी इस संसार को छोड़
गयीं.

कुमकुम ७० के दशक के बाद फिल्मों में नहीं दिखलाई दीं.
मूलतः बिहार की कुमकुम ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम
किया. चपलता से नृत्य करने वाली कुमकुम कत्थक में
पारंगत थीं.

आज सुनते हैं सन १९७३ की फिल्म जलते बदन से एक
गीत माया गोविन्द का लिखा हुआ. इसकी धुन तैयार की
है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने. गीत अपने ज़माने का एक हिट
गाना है. ये फिल्म में २-३ बार बजता है.



  

गीत के बोल:

वादा भूल न जाना
वादा भूल न जाना
ओ जाने वाले लौट के आना
वादा भूल न जाना
ओ जाने वाले लौट के आना
वादा भूल न जाना

तेरे साथ ही जियेंगे तेरे साथ ही मरेंगे
तुझे हर जनम में पायें बस यही दुआ करेंगे
तेरे साथ ही जियेंगे

ये वादा भूल न जाना
वादा भूल न जाना
ओ जाने वाले लौट के आना
वादा भूल न जाना

फूलों की धूप थे हम सूरज भी डूबता था
आँखों पे होंठ रख के जब तूने ये कहा था
ये घटा से बाल काले तेरी चाल जैसे नागन
तू हुस्न वादियों का तेरा प्यार जैसे सावन

तुझसे जुदा न होंगे न तुझे जुदा करेंगे
तुझे हर जनम में पायें बस यही दुआ करेंगे
तेरे साथ ही जियेंगे

ये वादा भूल न जाना
वादा भूल न जाना
ओ जाने वाले लौट के आना
वादा भूल न जाना
………………………………………….
Wada bhool na jaana-Jalte Badan 1973

Artists: Kumkum, Kiran Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP