Showing posts with label Bholenath bhajan. Show all posts
Showing posts with label Bholenath bhajan. Show all posts

Feb 21, 2020

जय भोला भंडारी-हरिओम शरण भजन

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुनते हैं एक
महादेव का भजन. हरिओम शरण ने इसे गाया है.

महादेव भोले हैं और भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं.
बोलो हर हर महादेव.



भजन के बोल:

जय भोला भंडारी शिव हर
जय भोला भंडारी
जय भोला भंडारी शिव हर
जय भोला भंडारी
जय कैलाशपति शिव शंकर
जय कैलाशपति शिव शंकर
सब जग के हितकारी

जय भोला भंडारी शिव हर
जय भोला भंडारी

निस दिन तेरा ध्यान करें हम
सिमरें मंत्र तिहारा
हे शिव शंकर मंत्र जगाओ
होवे घट उजियारा
नमामि शंकर नमामि शंकर
नमामि शंकर नमामि शंकर
कृपा करो त्रिपुरारी

जय भोला भंडारी शिव हर
जय भोला भंडारी

शंख नाद से शब्द जगा कर
स्वर संगीत बहाया
युग युग से ये सृष्टि नाचे
ऐसा डमरू बजाया
तेरी याद भुला के जग में
तेरी याद भुला के जग में
दुःख पायें संसारी

जय भोला भंडारी शिव हर
जय भोला भंडारी

तीनों ताप हरण कर लेता
ये त्रिशूल तिहारा
तेरा नाम जपे से जग में
मिलता मुक्ति द्वारा
महादेव परब्रह्म विधाता
महादेव परब्रह्म विधाता
आये शरण तिहारी

जय भोला भंडारी शिव हर
जय भोला भंडारी
जय भोला भंडारी शिव हर
जय भोला भंडारी
जय कैलाशपति शिव शंकर
जय कैलाशपति शिव शंकर
सब जग के हितकारी

जय भोला भंडारी शिव हर
जय भोला भंडारी
…………………………………………..
Jai Bhola Bhandari-Hariom Sharan Bhajan

Read more...

Dec 17, 2014

भोला नहीं माने रे-महादेव भजन

आज आपको भोलेनाथ का भजन सुनवाते हैं. ये करीब ९ साल पहले
रिलीज़ हुआ था. इसका विडियो जगह जगह दिखाई देता था उन दिनों.
इसको आज भी बहुत चाव से सुना जाता है. सन २००० के आस पास
गानों में फ्लैंजर का चलन शुरू हुआ तब से अब तक इसका प्रयोग
बहुत ज्यादा बढ़ गया है और बहुतेरे धार्मिक गीतों में जो कि स्थानीय
कलाकारों द्वारा गाये गए हैं उनमें आपको मिल जायेगा. इसमें ऐसा
प्रतीत होता है जैसे गाने वाले की आवाज़ लहरा रही हो. कुछ  तो
आकर्षण पैदा होता है इससे और कुछ गाने वाले के दोष छिप जाते हैं.
इसके गायक गीतकार, संगीतकार के बारे में मुझे जानकारी नहीं है.





गीत के बोल:

ऐ, भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
पीसी इसके गोला हारी
खातई जावे शिव त्रिपुरारी
देखो हो गए नशे में दीवाने
मचल गए भंगिया को
भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को

कहे गौरा से सिव भोला
थोड़ी भंगिया तो पीसो ना
कहे भोला से माँ गौरा
ऐसे गांजा तो पीसो ना
तुम्हे देख जिया लगे घबराने
मचल गए भंगिया को

भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को

सारे मना मना हारे
पर बात नहीं मानी
ज्यादा भांग धतूरे से
पिया होती है नुकसानी
सारे मना मना हारे
पर बात नहीं मानी
ज्यादा भांग धतूरे से
पिया होती है नुकसानी
गौरा लगी हैं सिव को समझाने
मचल गए भंगिया को

भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को

भंगिया के बिना गिरजा
हमें चैन नहीं आये
जब तक न मिले भंगिया
दिन रैन नहीं भाये
भंगिया के बिना गिरजा
हमें चैन नहीं आये
जब तक न मिले भंगिया
दिन रैन नहीं भाये
अब दिल की लगी दिल ही जाने
मचल गए भंगिया को

भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को

भोला देखो हमारी ओर
बेनाम ले आये भंग
भोला झूम झूम नाचें
पर्वत पे उड़े रसरंग
भोला देखो हमारी ओर
बेनाम ले आये भंग
भोला झूम झूम नाचें
पर्वत पे उड़े रसरंग
कैसे लहर लहर लगे लहराने
मचल गए भंगिया को

भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
पीसी इसके गोला हारी
खातई जावे शिव त्रिपुरारी
देखो हो गए नशे में दीवाने
मचल गए भंगिया को

भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
भोला नई माने रे नई माने
मचल गए भंगिया को
.......................................
Bhola Nai Maane-Shiv Bhajan

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP