Showing posts with label Garam Khoon. Show all posts
Showing posts with label Garam Khoon. Show all posts

Jun 19, 2020

अच्छी भी लगती हूँ-गरम खून १९८०

कल हमने आपको एक सन १९८० की फिल्म गरम खून
से एक गाना सुनवाया था. आज उसी फिल्म से सुनेंगे
एक और गीत.

विनोद खन्ना और बिंदु की जोड़ी को एक और फिल्म में
हमने देखा है-परछाईयाँ. उस फिल्म में बिंदु नायिका थीं
और फिल्म गरम खून में सहायक नायिका.

ए सलाम द्वारा निर्देशित ये फिल्म अच्छी स्टारकास्ट होने
के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखला
पाई. फिल्म में विनोद खन्ना की दोहरी भूमिका है. उस
समय विनोद खन्ना का काफी क्रेज हुआ करता था दर्शकों
के बीच, सुलक्षणा भी प्रमुख अभिनेत्रियों में शामिल थीं.

सुनते हैं विट्ठलभाई पटेल का लिखा और लता का गाया
गीत जिसकी धुन तैयार की है शंकर जयकिशन ने.



गीत के बोल:

अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
फिर भी है क्यों दूर हम
आ जा रे आ जा सनम हो ओ ओ
आ जा रे आ जा सनम
अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
फिर भी है क्यों दूर हम
आ जा रे आ जा सनम हो ओ ओ
आ जा रे आ जा सनम

मेरी नज़र में प्यार है तेरी नज़र में है गिला
मेरी नज़र में प्यार है तेरी नज़र में है गिला
मुस्कुरा कर तोड़ दे बेरुखी का सिलसिला

अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
फिर भी है क्यों दूर हम
आ जा रे आ जा सनम हो ओ ओ
आ जा रे आ जा सनम

कैसी सुहानी रात है प्यार का जादू है जवां
कैसी सुहानी रात है प्यार का जादू है जवां
प्यार में जी ले दो घडी है समां भी है मेहरबां

अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
फिर भी है क्यों दूर हम
आ जा रे आ जा सनम हो ओ ओ
आ जा रे आ जा सनम

कांप रहा है नाजुक बदन झूम रही है प्यासी नज़र
कांप रहा है नाजुक बदन झूम रही है प्यासी नज़र
होश कुछ ऐसे उड़े हैं अपनी मुझको नहीं खबर

अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
अच्छी भी लगती हूँ
सुन्दर भी लगती हूँ
फिर भी है क्यों दूर हम
आ जा रे आ जा सनम हो ओ ओ
आ जा रे आ जा सनम
आ जा रे आ जा सनम हो ओ ओ
आ जा रे आ जा सनम
…………………………………………………….
Achchhi bhi lagti hoon-Garam Khoon 1980

Artists: Vinod Khanna, Bindu

Read more...

Jun 18, 2020

परदेसिया तेरे देश में-गरम खून १९८०

विवरण तो हम रोज ही दिया करते हैं. आज बिना विवरण के
इस गाने को सुन लेते हैं. विवरण वगैरह बाद में दे देंगे.
बस इतना बताये देते हैं ये अपने ज़माने का खूब बजा हुआ
गाना है.



गीत के बोल:

हमें मालूम है आपको जल्दी नहीं है
और फिर आपको ये अपनी लिरिक्स वाली
वेबसाईट के लिए तो चाहिए नहीं होंगी, है न?
……………………………………………………..
Pardesiya tere desh mein-garam khoon

Artists: Vinod Khanna, Sulakshana Pandit


Lyrics:Singhar

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP