Showing posts with label Gopi Kishan. Show all posts
Showing posts with label Gopi Kishan. Show all posts

Feb 8, 2020

हाय हुकू हाय हुकू-गोपी किशन १९९४

सुनते हैं सन १९९४ की फिल्म गोपी किशन से एक
हिट गीत जो अपने समय में खूब बजा करता था.

अगडम बगडम शब्दों वाले गीत ही नहीं हम विभिन्न
चैनलों पर आने वाले भांति भांति के लोगों के वक्तव्यों
को भी सुनते/झेलते हैं. ये हमारी आदत में शुमार हो
चुका है.

समीर के लिखे हुए गीत को कुमार सानू और पूर्णिमा
ने गाया है समूह कलाकारों के साथ. आनंद मिलिंद का
संगीत है. गौरतलब है इसमें सुनील शेट्टी डबल डोज़
अर्थात डबल रोल में हैं.



गीत के बोल:

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़की मेरे सामने
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
ये लड़की मेरे सामने मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़की मेरे सामने मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़का मेरे सामने
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
ये लड़का मेरे सामने मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

चोरी चोरी देखे आँखें झुकाये
माने ना कहना बातें बनाये
चोरी चोरी देखे आँखें झुकाये
माने ना कहना बातें बनाये

क्या दीवाने ला ला ला ला
छोड़ बहाने ला ला ला ला
क्या दीवाने छोड़ बहाने
अब तो चैन ना आये आये आये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़की मेरे सामने
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
ये लड़की मेरे सामने मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

जाने न कैसा जादू किया है
प्यार का मुझको दर्द दिया है
जाने न कैसा जादू किया है
प्यार का मुझको दर्द दिया है

इसकी अदा ला ला ला ला
सबसे जुदा ला ला ला ला
इसकी अदा सबसे जुदा
ये तो समझ न पाये पाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय

ये लड़का मेरे सामने
ये लड़की मेरे सामने
मेरा दिल लिए जाये जाये जाये

हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय
........................................................
Hai huku hai huki-Gopi Kishan 1994

Artists: Sunil Shetty, Karishma Kapoor,

Read more...

Nov 22, 2017

ये इश्क है क्या-गोपी किशन १९९४

आनंद मिलिंद और समीर की जुगलबंदी वाला एक मधुर गीत
सुनिए सन १९९४ की फिल्म गोपी किशन से. अलका याग्निक
और कुमार सानू  ने इस युगल गीत को गाया है.

प्रस्तुत गीत का फिल्मांकन बढ़िया है. इसे करिश्मा कपूर और
सुनील शेट्टी पर फिल्माया गया है. फिल्म में सुनील शेट्टी की
दोहरी भूमिका है.




गीत के बोल:

ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ना भूख लगे ना प्यास लगे
कोई दर्द हो सह लेना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ना भूख लगे ना प्यास लगे
कोई दर्द हो सह लेना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना

दिल में करार नहीं नींद गयी आँखों से
मुझको तो बाँध लिया प्यार की सलाखों ने
दिल में करार नहीं नींद गयी आँखों से
मुझको तो बाँध लिया प्यार की सलाखों ने
अब ना जी लागे क्या होगा आगे
कटती ना रातें झूठी है बातें
सारे दुखों की साथी यही है दवा

ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ये इश्क है क्या हो इक रोग बुरा
ना भूख लगे ना प्यास लगे
कोई दर्द हो सह लेना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना

कहते हैं लोग मुझे ये बड़ी दीवानी है
चाहतों के नाम मेरी सारी जिंदगानी है
कहते हैं लोग मुझे ये बड़ी दीवानी है
चाहतों के नाम मेरी सारी जिंदगानी है
जाने दो छोडो वादा ना तोडो
लगती हो पागल थामो जी आँचल
देखो करो ना मुझसे ऐसी खता

ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ये इश्क है क्या इक रोग बुरा
ना भूख लगे ना प्यास लगे
कोई दर्द हो सह लेना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
किसी को दिल नैय्यो देना
........................................................................
Ye ishq hai kya-Gopi Kishan 1994

Artists: Sunil Sheety, Karishma Kapoor

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP