Showing posts with label Megha. Show all posts
Showing posts with label Megha. Show all posts

Nov 15, 2019

मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला-मेघा १९९६

आप फिल्म मेघा से २ गीत सुन चुके हैं-बटन और
बंसी वाले. अब सुनते हैं चूड़ी वाला गीत. जैसा कि
आप जानते ही हैं राहुल रॉय, करिश्मा कपूर और
मोहनीश बहल फिल्म मेघा में प्रमुख कलाकार हैं.

गीत जो आप सुनेंगे वो ढेर सारे लोगों को रोज़गार
देने वाला गीत है. काफी लंबा है और इसे दो दिन
तो लगे ही होंगे फिल्माने में कम से कम.

प्रस्तुत गीत लिखा है देव कोहली ने और इसकी धुन
तैयार की है राम लक्ष्मण ने. गायक हैं विनोद राठौड
और सुरिंदर कोहली. गाना फिल्म चांदनी के गीत को
और फिल्म सनम बेवफा के गीत को ट्रिब्यूट देता सा
लगता है. तीन और गीत हैं जिन्हें आगे के अंतरों में
याद किया गया है.




गीत के बोल:

ले लो चूडियाँ ले लो चूडियाँ
काली पीली नीली नीली चूडियाँ
ले लो चूडियाँ ले लो ना गोरी
मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
हो गोरी देख इधर हो तेरा ध्यान किधर
हो गोरी देख इधर हो तेरा ध्यान किधर
पलट के देख ज़रा उलट के देख ज़रा
पलट के देख ज़रा उलट के देख ज़रा
पलट
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला

पहनो पहनो अनोखे की ये चूडियाँ री
पहनो पहनो बांके की ये चूडियाँ री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
कच्ची उम्र में चूडियाँ पहने हो जाए वो जवान
अगर जवानी में पहने तो दिल में उठे तूफ़ान
अनोखे कहा है मैंने सच
ओ बांके थैंक यू वेरी मच
अनोखे कहा है मैंने सच
ओ बांके थैंक यू वेरी मच
मिटा देंगी हटा देंगी दिलों की दूरियां री
पहनो पहनो अनोखे की ये चूडियाँ री
पहनो पहनो बांके की ये चूडियाँ री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री

कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
हाँ कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
चूड़ी बगैर सजनी तेरा साजन ना प्यार देगा
कजरा हाय गजरा होय
कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
चूड़ी बगैर तेरी सूनी लगे जवानी
ले जा तू मेरी चूड़ी दे यार को निशानी
ओ बांके सच कहा है
वेरी करेक्ट कहा है
ओ बांके सच कहा है
हाँ हाँ करेक्ट कहा है
झुमका चाहे झुला ले ठुमका चाहे लगा ले
चूड़ी बगैर लाडो कुछ भी मज़ा ना देगा
झुमका चाहे झुला ले ठुमका चाहे लगा ले

बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला

आ हा हो हो
...............................................................................
Main baanke choodiwala-Megha 1996

Artists: Rahul Roy, Mohnish Behl

Read more...

Sep 8, 2017

बजा के बंसी-मेघा १९९६

फिल्म मेघा से आपको एक गीत सुनवाया था-बटन वाला. बटन
सबसे ज्यादा कपड़ों पर पाये जाते हैं. उसके बाद आता है स्विच
बोर्ड पर लगे खटकों के बटन. मोटा के स्टार्टर के बटन मुख्यतः
दो ही होते हैं-ऑन और ऑफ बटन या लाल बटन और हरा बटन.

मेघा फिल्म से अगला गीत सुनते हैं बंसी बजने वाला. इसे लिखा
है रवींद्र रावल ने और इसकी धुन तैयार की है राम लक्ष्मण उर्फ
विजय पाटिल ने. लता और नितिन मुकेश इसे गा रहे हैं.




गीत के बोल:

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप

जब तू छेड़े बंसी पे सरगम पायल मेरी छनके
तू मेरे लब पे आई मचल के नगमा हसीं बन के
दिन लगे छोटा रात लगे लंबी तेरे बिना ओ सनम
तू ना घबराना देखेगा ज़माना फासले ये होंगे खतम

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप

नज़र लगे न प्यार को अपने मांगे यही दिल दुआ
तेरी मेरी जोड़ी रब ने मिलायी हम तुम ना होंगे जुदा
पास जो मैं होती तेरी ये बंसी जब चाहे लब चूमती
शाम-ओ-सहर हाय आठों पहर मेरी बाहों में तू झूमती

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप

सुबह आफताब तू शाम का शबाब तू रातों का माहताब तू
फूलों में गुलाब तू जन्नत की शराब तू सबसे हसीं ख्वाब तू
गेसुओं के बादल नैनों का काजल तेरे लिए है पाया
ओ दुनिया को छोड़ के रिश्तों को तोड़ के तुझको ये दिल दे दिया

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
………………………………………………………….
Baja ke bansi-Megha 1996

Artists: Rahul Roy, Karishma Kapoor

Read more...

Jul 13, 2017

बटन दबा देंगे-मेघा १९९६

गूगल प्लस में और फेसबुक में क्या अंतर है. एक तो गति का
और दूसरी बात जो व्यक्ति फेसबुक पर कूद कूद कर लाईक बटन
दबाता फिरता है पर वो गूगल प्लस पर प्लस का बटन दबाने में
शर्माता है. एक ही व्यक्ति दो भिन्न जगह पर अलग व्यवहार क्यूँ
करता है अगर इसका जवाब मिल जाए तो गूगल प्लस का उद्धार
हो जाए.

बटन से एक गीत याद आया लगे हाथ सुन लीजिए. इसे फिल्माया
गया है राहुल रॉय और करिश्मा कपूर पर. कुमार सानू और पूर्णिमा
ने इसे गाया है.



गीत के बोल:

लड़कियों हमसे ना उलझो
लड़कियों हमसे ना उलझो
बटन दबा देंगे.

इस क्लासिक गीत के बाकी के
क्लासिक बोल खुद सुन के पता
लगाएं आनंद आएगा.

इस ब्लॉग पर आ कर केवल
कंट्रोल सी और कंट्रोल एस दबाने
वालों को तकलीफ के लिए खेद है.
.......................................................................
Batan daba denge-Megha 1996

Artists: Rahul Roy, Karishma Kapoor

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP