Nov 15, 2019

मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला-मेघा १९९६

आप फिल्म मेघा से २ गीत सुन चुके हैं-बटन और
बंसी वाले. अब सुनते हैं चूड़ी वाला गीत. जैसा कि
आप जानते ही हैं राहुल रॉय, करिश्मा कपूर और
मोहनीश बहल फिल्म मेघा में प्रमुख कलाकार हैं.

गीत जो आप सुनेंगे वो ढेर सारे लोगों को रोज़गार
देने वाला गीत है. काफी लंबा है और इसे दो दिन
तो लगे ही होंगे फिल्माने में कम से कम.

प्रस्तुत गीत लिखा है देव कोहली ने और इसकी धुन
तैयार की है राम लक्ष्मण ने. गायक हैं विनोद राठौड
और सुरिंदर कोहली. गाना फिल्म चांदनी के गीत को
और फिल्म सनम बेवफा के गीत को ट्रिब्यूट देता सा
लगता है. तीन और गीत हैं जिन्हें आगे के अंतरों में
याद किया गया है.




गीत के बोल:

ले लो चूडियाँ ले लो चूडियाँ
काली पीली नीली नीली चूडियाँ
ले लो चूडियाँ ले लो ना गोरी
मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
हो गोरी देख इधर हो तेरा ध्यान किधर
हो गोरी देख इधर हो तेरा ध्यान किधर
पलट के देख ज़रा उलट के देख ज़रा
पलट के देख ज़रा उलट के देख ज़रा
पलट
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला

पहनो पहनो अनोखे की ये चूडियाँ री
पहनो पहनो बांके की ये चूडियाँ री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
कच्ची उम्र में चूडियाँ पहने हो जाए वो जवान
अगर जवानी में पहने तो दिल में उठे तूफ़ान
अनोखे कहा है मैंने सच
ओ बांके थैंक यू वेरी मच
अनोखे कहा है मैंने सच
ओ बांके थैंक यू वेरी मच
मिटा देंगी हटा देंगी दिलों की दूरियां री
पहनो पहनो अनोखे की ये चूडियाँ री
पहनो पहनो बांके की ये चूडियाँ री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री

कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
हाँ कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
चूड़ी बगैर सजनी तेरा साजन ना प्यार देगा
कजरा हाय गजरा होय
कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
चूड़ी बगैर तेरी सूनी लगे जवानी
ले जा तू मेरी चूड़ी दे यार को निशानी
ओ बांके सच कहा है
वेरी करेक्ट कहा है
ओ बांके सच कहा है
हाँ हाँ करेक्ट कहा है
झुमका चाहे झुला ले ठुमका चाहे लगा ले
चूड़ी बगैर लाडो कुछ भी मज़ा ना देगा
झुमका चाहे झुला ले ठुमका चाहे लगा ले

बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला

आ हा हो हो
...............................................................................
Main baanke choodiwala-Megha 1996

Artists: Rahul Roy, Mohnish Behl

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP