Showing posts with label Mohar. Show all posts
Showing posts with label Mohar. Show all posts

Nov 21, 2017

खो गया जाने कहाँ-मोहर १९५९

हेमंत कुमार ने कई संगीतकारों के लिए गीत गाये. वे एक
ऐसे संगीतकार थे जिनसे शायद ही कोई संगीतकार होगा
उस काले पीले(श्वेत श्याम) युग का जिसने गीत ना गवाना
चाहा होगा. उनका योगदान हिंदी और बंगाली सिनेमा दोनों
के लिए अमूल्य है.

मदन मोहन ने फिल्म मोहर के गीत के लिए एक ऐसी धुन
बनाई जो विशेष रूप से हेमंत कुमार के लिए बनाई सी प्रतीत
होती है. यह राजेंद्र कृष्ण का लिखा गीत है.



गीत के बोल:

आ आ आ आ आ

खो गया जाने कहाँ आरज़ूओं का जहाँ
खो गया जाने कहाँ आरज़ूओं का जहाँ
मुद्दतें गुज़री मगर याद है वो दास्ताँ
खो गया जाने कहाँ आरज़ूओं का जहाँ

दाग़ मिट सकते नहीं दिल से तेरी याद के
इस तरह भूले कोई गुज़रे बहारों का समा
खो गया जाने कहाँ आरज़ूओं का जहाँ
खो गया जाने कहाँ

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ज़िंदगी वीरान है एक सेहरा की तरह
ज़िंदगी वीरान है एक सेहरा की तरह
दिल मेरा बेताब है मौज-ए-दरिया की तरह
दिल मेरा बेताब है मौज-ए-दरिया की तरह
ग़म की मैं तसवीर हूँ आ आ आ आ
ग़म की मैं तसवीर हूँ बेकसी की दास्ताँ

खो गया जाने कहाँ आरज़ूओं का जहाँ
खो गया जाने कहाँ

क़ाफ़िले आते रहे क़ाफ़िले जाते रहे
मेरी मंज़िल का मगर ना मिला मुझको निशान

खो गया जाने कहाँ आरज़ूओं का जहाँ
मुद्दतें गुज़री मगर याद है वो दास्ताँ
खो गया जाने कहाँ
………………………………………………
Kho gaya jaane kahan-Mohar 1959

Read more...

Jul 29, 2017

याद जब आये तेरी-मोहर १९५९

तलत महमूद का गाया एक गीत.

फिल्म: मोहर
वर्ष: १९५९
गीतकार: राजेंद्र कृष्ण
गायक: तलत महमूद
संगीत: मदन मोहन




गीत के बोल:

याद जब आये तेरी अपनी गुज़री ज़िंदगी
याद कर लेता हूँ मैं आह भर लेता हूँ मैं
याद जब आये तेरी

दिल मेरा लगता नहीं कुछ मुझे भाता नहीं
ये मुझे क्या हो गया कुछ समझ आता नहीं
याद जब आये तेरी अपनी गुज़री ज़िंदगी
याद कर लेता हूँ मैं आह भर लेता हूँ मैं
याद जब आये तेरी

ये अंधेरे रास्ते
ये अंधेरे रास्ते हैं मेरे ही वास्ते
ये अंधेरे रास्ते हैं मेरे ही वास्ते
ठोकरें खाता रहूँ अश्क बरसाता रहूँ
है यही तक़दीर में दिल को समझाता रहूँ
याद जब आये तेरी अपनी गुज़री ज़िंदगी
याद कर लेता हूँ मैं आह भर लेता हूँ मैं
याद जब आये तेरी

क्या खुशी की आरजू जब खुशी मेरी नहीं
मौत शायद हो मेरी ज़िंदगी मेरी नहीं
याद जब आये तेरी अपनी गुज़री ज़िंदगी
याद कर लेता हूँ मैं आह भर लेता हूँ मैं
याद जब आये तेरी
………………………………………………….
Yaad jab aaye teri-Mohar 1959

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP