Showing posts with label Rafoo Chakkar. Show all posts
Showing posts with label Rafoo Chakkar. Show all posts

Aug 7, 2009

तुमको मेरे दिल ने पुकारा-रफू चक्कर

आज ये दुखद समाचार मिला कि गुलशन बावरा नहीं रहे।
उनके कुछ गीत याद करते हैं। ऋषि कपूर कि प्रथम फ़िल्म
बॉबी के बाद उनकी जो फ़िल्म चर्चा में आई वो थी- रफू चक्कर।
इसमे ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी है। ये गाना जिसमे
फ़िल्म जगत का कोई भी बड़ा गायक नहीं था उस समय के हिसाब से,
लेकिन ये बहुत लोकप्रिय हुआ। इस गाने को कल्याणजी आनंदजी ने
स्वरबद्ध किया है। गायक हैं कंचन और शैलेन्द्र सिंह ।


गुलशन बावरा



गाने के बोल:

तुमको मेरे दिल ने
तुमको मेरे दिल ने पुकारा है
बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो
अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने पुकारा है
बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो
अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने

मुझको पहली नज़र में लगा है यूँ
मुझको पहली नज़र में लगा है यूँ

साथ सदियों पुराना है अपना
और सदियों ही रहना पड़ेगा
तुमको बन के इन आँखों का सपना

युग युग की क़समें निभा के कदम
इस जग की रस्में निभा के सनम

अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से
तुमको मेरे दिल .....

प्यार की इन हसीं वादियों में

झूम के यूँ ही मिलते रहेंगे
जिन्दाकी के सुहाने सफर में
हमसफ़र बनके चलते रहेंगे

इस दिल के अरमान जगाके सनम
मुझको बाँहों की राहों में लाके सनम

अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने पुकारा है
बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने.....
अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP