Showing posts with label Kanchan. Show all posts
Showing posts with label Kanchan. Show all posts

Jul 27, 2020

लैला मैं लैला-क़ुर्बानी १९८०

बॉलीवुड में आज काफी सारे कलाकारों का जन्मदिन है उनमें से
कृति सेनन प्रमुख हैं. उसके अलावा सुपरस्टार राजेश खन्ना की
सुपुत्री रिंकी खन्ना, नायक विनय पाठक, नायक राहुल बोस और
प्रसिद्ध गायिका के एस चित्रा का भी आज जन्मदिवस है.

आज  बॉलीवुड के उत्तम कलाकारों में से एक और शोले फिल्म में
महाखलनायक की भूमिका निभाने वाले कलाकार अमजद खान
की पुण्यतिथि है.

फिल्म क़ुर्बानी से एक गाना सुनते हैं जिसमें अमजद खान ड्रम
बजाते नज़र आ रहे हैं.

गीत इन्दीवर का है जिसे कंचन और अमित कुमार ने गाया है.
संगीत कल्याणजी आनंदजी का है. गीत अपने ज़माने का बड़ा
हिट गाना है.





गीत  के बोल:

लैला मैं लैला
.
.
.
.
.
..............................................................
Laila main laila-Qurbani 1980

Artists: Amjad Khan,

Read more...

Mar 22, 2018

कैसे बनी कैसे बनी-गैर फ़िल्मी गीत कंचन

कई साल पहले एक एल्बम आया था जिसका संगीत बाबला
ने तैयार किया था. इसमें कई गैर फ़िल्मी गीत थे. इनमें से
एक सुनते हैं आज जिसे कंचन ने गाया है.

ये अपने ज़माने का काफी लोकप्रिय गीत है और रेडियो पर
अक्सर बजा करता था. डिस्को युग में आया ये भोजपुरी लोक
गीत डिस्को बीट्स से भरपूर है.



गीत के बोल:

कैसे बनी कैसे बनी
कैसे बनी कैसे बनी
फुलौरी बिन चटनी कैसे बनी
कैसे बनी कैसे बनी
कैसे बनी कैसे बनी
फुलौरी बिन चटनी कैसे बनी

.........................................................................
Kaise bani kaise bani-Non film song

Read more...

Aug 31, 2016

हर किसी को नहीं मिलता-जांबाज़ १९८६

प्रस्तुत है फिल्म जांबाज़ से एक गीत. इस फिल्म के एक
गीत ने तहलका मचाया था-प्यार दो प्यार लो. वैसे फिल्म
के सभी गीत कर्णप्रिय हैं.

इस फिल्म को देखते समय मेरे दिमाग में एक विचार कौंधा
थे-फिरोज खान के चरित्र का नाम इस फिल्म में राजेश है.
उन्हें इस नाम से काफी लगाव रहा. हास्य अभिनेता महमूद
को ‘महेश’ नाम बेहद पसंद था. अमिताभ बच्चन के किरदारों
का नाम कई फिल्मों में ‘विजय’ है.

आज का गीत है मनहर और कंचन का गाया युगल गीत जो
थोडा निराशावादी है.



गीत के बोल:

हर किसी को नहीं मिलता
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार जिंदगी में
खुशनसीब हैं वो जिनको है मिली ये बहार जिंदगी में

होठों से होंठ मिले ना मिलें चाहे मिले ना बाहें बाहों से
दो दिल जिंदा रह सकते हैं चाहत से भरी निगाहों से
चाहत से भरी निगाहों से
.....................................................................................
Har kisiko nahin milta-Janbaaz 1986

Artists: Sridevi, Feroz Khan

Read more...

Aug 7, 2009

तुमको मेरे दिल ने पुकारा-रफू चक्कर

आज ये दुखद समाचार मिला कि गुलशन बावरा नहीं रहे।
उनके कुछ गीत याद करते हैं। ऋषि कपूर कि प्रथम फ़िल्म
बॉबी के बाद उनकी जो फ़िल्म चर्चा में आई वो थी- रफू चक्कर।
इसमे ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी है। ये गाना जिसमे
फ़िल्म जगत का कोई भी बड़ा गायक नहीं था उस समय के हिसाब से,
लेकिन ये बहुत लोकप्रिय हुआ। इस गाने को कल्याणजी आनंदजी ने
स्वरबद्ध किया है। गायक हैं कंचन और शैलेन्द्र सिंह ।


गुलशन बावरा



गाने के बोल:

तुमको मेरे दिल ने
तुमको मेरे दिल ने पुकारा है
बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो
अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने पुकारा है
बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो
अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने

मुझको पहली नज़र में लगा है यूँ
मुझको पहली नज़र में लगा है यूँ

साथ सदियों पुराना है अपना
और सदियों ही रहना पड़ेगा
तुमको बन के इन आँखों का सपना

युग युग की क़समें निभा के कदम
इस जग की रस्में निभा के सनम

अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से
तुमको मेरे दिल .....

प्यार की इन हसीं वादियों में

झूम के यूँ ही मिलते रहेंगे
जिन्दाकी के सुहाने सफर में
हमसफ़र बनके चलते रहेंगे

इस दिल के अरमान जगाके सनम
मुझको बाँहों की राहों में लाके सनम

अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने पुकारा है
बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने.....
अपनी आवाज़ मिला दो
मेरी आवाज़ से

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP