Oct 25, 2009

कोई परदेसी आया- हम हैं लाजवाब १९८४

इस गीत को देखने ही मैं थिएटर में गया था। इसी गीत
को नहीं देख पाया। फ़िल्म के दौरान कुछ मुफ्त के इंटरवल
हो गए मित्रों के कारण। बाद में इसकी वी. सी. डी. लाके देख पाया ।
इस गाने ने धमाल मचा दिया था। इसके बोल, संगीत दोनों
लाजवाब हैं। फ़िल्म की कहानी लाजवाब भले ना रही हो, गीत
शानदार हैं। गायक हैं अनवर जिनका पूरा नाम अनवर हुसैन है।
आनंद बक्षी का लिखा ये गीत सबसे लोकप्रिय 'परदेसी गीत ' की
सूची में शामिल है। इसके संगीतकार हैं आर डी बर्मन। परदे
पर इसको गा रहे हैं कुमार गौरव।



गाने के बोल:

कोई परदेसी आया, परदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में
देस बनाया, परदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में

सारी ज़मीं से, सारे आसमान से
प्यार बढ़ा है, दोनों जहाँ से
सारे संदेसे इक संदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में
देस बनाया, परदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में

हम सब मुसाफिर, दुनिया सफर है
इस रस्ते में, किस को ख़बर है
कौन कहाँ मिल जाए, किस भेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में
देस बनाया, परदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में

अपना है यारों ये सारा ज़माना
बेगानों को भी ना ठुकराना
दर्द हजारों दिल की इक ठेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में
देस बनाया, परदेस में
कोई परदेसी आया, परदेस में

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP